रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार ने मुगल कालीन की याद ताजा की

0
994
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 June 2019 : रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा एक फैमिली कार्यक्रम का आयोजन मिलन वाटिका सेक्टर-11 में किया गया। इस मौके पर क्लब के प्रधान धर्म बरेजा, चार्टर प्रेसीडेंट दिनेश रघुवंशी, पूर्व प्रधान संदीप सिंघल, अरिहंत जैन, देवेश गुप्ता, संदीप गोयल, फस्र्ट लेडी कोमल बरेजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का थीम मुगलई रखा गया था जिसमें शामिल पविार की महिलाओं ने एक खास तरह की ड्रेस पहनकर लोगों को मुगलकालीन जमाने की याद दिलाई। इतना ही नहीं वहां मौजूद परिवारों ने मुगले-आजम फिल्क का गीत जब प्यार किया तो डरना क्यां पर ऐसा रंग जमाया पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। इस मौके पर धरम बरेजा ने कहा कि रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद संस्कार अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति भी सजग है और समय समय पर रक्तदान, पौधारोण, निशुल्क चिकित्सा शिविर, स्वच्छता अभियान और पोलीथीन और प्लास्टिक के लेकर अभियान चलाता रहता है। उन्होनें कहा कि इसी प्रकार क्लब के परिवारों में आपसी भाईचारा और मेलमिलाप बढ़े इसी कड़ी में फैमिली पार्टी का आयोजन किया गया है। इस मौके पर चार्टर प्रेसीडेंट दिनेश रघुवंशी ने कहा कि परिवारों को इस तरह हंसता खेलता देखकर उनका इस क्लब को बनाने का सपना मानों सच हो गया हो। उन्होनें कहा कि क्लब को संस्कार का नाम इसलिए दिया गया था ताकि यहां आकर बच्चे अच्छे संस्कारों को ग्रहण कर सकें और माता पिता की भावनाओं को भी समझ सकें। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य लव विज, मनोज गुलाटी,मुकेश गोयल, रजित गुप्ता, रोहित बजाज, प्रवीन गुप्ता, देेवेन्द्र गर्ग, अरूण गोपाल गुप्ता, डॉ.राकेश डारोलिया, रजत मंगला, राजेश अग्रवाल, प्रदीप सिंघल, राजन वधवा, मनोज सिन्धू, अजय गोयल, मनोज कोठारी, करम चन्द, सुनील जिन्दल, इन्दू रघुवंशी, कविता सिंघल, नीलम सिंघल, सुनीता विज, पूनम गोलय, पूजा जैन, कंचन गुप्ता, मीनू बजाज, सुनील गुप्ता, कुवंर बैजू, जितेन्द्र मंगला मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here