रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व

0
1405
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Jan 2019 : रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद संस्कार द्वारा मथुरा रोड़ स्थित गोपाल गार्डन में नववर्ष व लोहड़ी पर्व कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर क्लब के प्रधान रोटेरियन धर्म बरेजा,सचिव रोटेरियन रोहित बजाज, कोषाघ्यक्ष रोटेरियन रजत मंगला मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने लोहड़ी के पारंपरिक गीत सुंदर मुदंर ए होए, तेरा कौन बेचारा, दुल्हा भटटी वाला गाकर एक दूसरे को मूगफली, रेवड़ी व गजक खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर प्रधान धर्म बरेजा ने कहा कि कि लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है। यह हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है। उन्होनें कहा कि नववर्ष सभी को घरों को खुशियों से भर दे। इस मौके पर संदीप सिंघल ने कहा कि लोहड़ी  अन्य त्योहारों की तरह ही खुशी और उल्लास के साथ भारत के लोग मनाते हैं । यह त्योहार परिवार के सभी सदस्यों, रिश्तेदारों व दोस्तों को एक दूसरे के करीब लाता है। इस अवसर पर रोटेरियन बैजू ठाकुर ने कहा कि यह त्यौहार एकता व प्रेम का प्रतीक है। उन्होनें कहा हम सभी बढ़ चढक़र ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए जिससे कि समाज और देश मजबूत हो सके। फर्स्ट लेडी कोमल बरेजा व मीनू बजाज ने सभी महिलाओं इन्दु रघुवंशी,पूजा जैन, रश्मि मंगला,डोली गोयल,सुनीता विज व अन्य का स्वागत किया !इस मौके पर अरिहंत जैन, गोपाल कुकरेजा,योगेश गुप्ता, मनोज कोठारी, मनोज सिंधु, प्रवीन गुप्ता, मनोज गुलाटी, चन्दर नारंग, देवेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, लव विज, अजय गोयल, राकेश दारोलिया, सुषमा गुप्ता, देवेंद्र, संजय अग्रवाल, विनीत गर्ग, सुनील जिन्दल, प्रदीप सिंघल, रजित गुप्ता में मौजूद थे। प्रधान धर्म बरेजा व अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनय भाटिया व डीजीएडी अनूप मितल व श्रुति मितल का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन रोटेरियन अरूण गोपाल गुप्ता के सौजन्य से किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here