रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार ने ‘शंखनाद रैली’ के लिए मंत्री ‘गोयल को दिया पूरा आश्वासन

0
903
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 Dec 2018 : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के प्रधान धर्म बरेजा के नेतृत्व में आज क्लब के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने केबीनेट मंत्री हरियाणा सरकार माननीय विपुल गोयल से मुलाकात की व उनको आगामी 30 दिसम्बर को सेक्टर12 में होने वाली शंखनाद रैली के लिए तन,मन और धन से सहयोग देने व रैली में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर धर्म बरेजा ने कहा कि विुपल गोयल जी जब मंत्री नहीं थे तब भी उन्होनें फरीदाबाद शहर के लिए हमेशा अच्छा किया,और केबीेनेट मंत्री बनने के बाद तो उन्होनें जिस जिम्मेवारी और निष्ठा से क्षेत्र का विकास कराया उससे लोगों में उनके प्रति विश्वास और गहरा हुआ है, और यही कारण है कि 30 दिसंबर को होने वाली शंखनाद रैली में इतनी भीड़ा पहुंचेगी जो अपने आप में इतिहास रचेगी। इस अवसर पर केबीनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आप लोगों का विश्वास और आर्शीवाद है जो मुझे कभी डगमगाने नहीं देता। उन्होनें कहा कि आपका प्यार मुझे हिम्मत देता है यही वजह है कि बड़े से बड़ा काम हाथ में लेने पर भी उन्हें कभी निराशा नहीं मिली अपितु अपार सफलता मिली है। इस मौके पर क्लब के पदाधिकारियरें ने केबीेनट मंत्री को भगवान गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर उन्हें रैली की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भाजपा के कोषाध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता,क्लब के संस्थापक दिनेश रघुवंशी,प्रधान धर्म बरेजा,लव विज, जितेन्द्र मंगला, चन्द्र नारंग, मुकेश गोयल, रोहित बजाज,सहित कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here