रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार ने की इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस

0
1554
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 18 Jan 2019 : चार्टर प्रधान दिनेश रघुवंशी के नेत्रत्व में रोटरी संस्कार ने अपने 30 मेम्बर्ज़ के साथ किर्गिस्तान के बिशकेक शहर की पाँच दिवसीय यात्रा की। इस यात्रा के संयोजक रोटेरीयन योगेश गुप्ता थे। इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ़ बिश्केक के प्रधान ताज हेवाड व अन्य रोटरीयन साथियों ने रोटरी संस्कार ने प्रधान धर्म बरेज़ा, चार्टर प्रेजड़िेंट दिनेश रघुवंशी,पूर्व प्रधान अरिहंत जैन, देवेश गुप्ता, देविंदर गोयल, सेक्रेटेरी रोहित बजाज, वरिष्ट साथियों योगेश गुप्ता, अमित अग्रवाल, राकेश दारोलिया, रजीत गुप्ता, जितेंद्र मंगला, मनोज गुलाटी, मनोज सिंधु, राजन वधवा, मुकेश गोयल, परवीन गुप्ता, अजय गोयल, सूरज चिकारा, नरेश गोयल, विनीत गर्ग, ब्रिज भूषण, मनोज कोठारी, सुमित बंसल, अतुल गर्ग, व अन्य मेम्बर्ज़ का बिश्केक की प्रारम्पिक हट पहना कर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम पूर्व राज्यपाल अफगनिस्थान व बांग्लादेश के ऐम्बैसडर श्री मोक्या मह्हाह उपस्थित थे। चार्टर प्रेजड़िेंट दिनेश रघुवंशी व प्रधान धर्म बरेज़ा ने हिन्दुस्तान की प्राचीन पगड़ी व दूशाला  पहना कर प्रेजड़िेंट  ताज का अभिनंदन किया। आदरणीय ऐम्बैसडर महोदय को पूर्व प्रधान अरिहंत जैन, देवेश गुप्ता व देविंदर गोयल ने पगड़ी पहनायी। योगेश गुप्ता जिनके कुशल नेत्रत्व में यह यात्रा की गयी ने सेक्रेटेरी रोहित बजाज व प्रेजड़िेंट इलेक्ट रंजित गुप्ता  के साथ बिश्केक क्लब के सेक्रेटेरी का स्वागत पगड़ी व दुशाला पहना कर किया।
इस दौरान रोटरी बिश्केक व रोटरी संस्कार का फ़्लैग इक्स्चेंज का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधान धर्म बरेज़ा ने प्रधान ताज हेवड को अपने इलीट क्लब रोटरी संस्कार का झंडा भेंट किया व प्रेजड़िेंट ताज ने अपने क्लब का झंडा दिनेश रघुवंशी जी व प्रेजड़िेंट धर्म बरेज़ा को भेंट किया।
अपने सम्बोधन में प्रेजड़िेंट ताज हेवड ने सभी रोटरी संस्कार के मेम्बर्ज़ का स्वागत किया व गत 11 वर्षों में क्लब द्वारा किए गए। कार्यों की तारीफ़ की।
चार्टर प्रेजड़िेंट दिनेश रघुवंशी जी ने अपने क्लब के बारे में पूरी प्रेज़ेंटेशन दी व गत वर्षों में हुए प्राजेक्ट्स की जानकारी दी।
इस टूर के संयोजक योगेश गुप्ता ने रोटरी बिश्केक के प्रेजड़िेंट, चीफ़ गेस्ट व अन्य मेम्बर्ज का धन्यवाद किया। प्रेजड़िेंट धर्म बरेज़ा ने वोट ऑफ़ थैंक्स पेश किया व मिस्टर ताज हेवड व अन्य सदस्यों का धन्यवाद किया व सभी सदस्यों को इंडिया आने का न्योता दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here