रोटरी क्लब ऑफ मिडटाऊन ने अनूठे अंदाज में मनाया तीज पर्व

0
1002
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 Aug 2019 : रोटरी क्लब ऑफ मिडटाऊन ने होटल ललित में हरियाली तीज पर्व बड़े ही अनूठे अंदाज में मनाया। इस अवसर पर पांरपरिक वेशभूष पहने बड़ी महिलाएं बड़ी ही सुन्दर लग रही थी। महिलाओं ने झूला झूलकर और हाथों में मेहदी रचवाकर हरियाली तीज की परंपरा को निभाया। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ मिडटाऊन के अध्यक्ष रोटेरियन जेपीएस मक्कड़,क्लब की प्रथम महिला श्रीमति मीता मक्कड़, हेमा जांगिड़,जिले की प्रथम महिला रितु भसीन, पुनीता भाटिया, रीता मेहरा, श्रुति मित्तल, सचिव रोटेरियन दिनेश जांगिड़, कोषाध्यक्ष रोटेरियन जीपीएस चोपड़ा व जोनल टीम उपस्थित थी। इस अवसर पर अध्यक्ष जेपीएस मक्कड़ ने कहा कि तीज पर्व प्रदेश का अनुठा पर्व है। इस पर्व का नाम आते ही महिलाओं के चेहरे पर रौनक आ जाती है। हरियाणा प्रदेश में त्यौहारों के मनाने की अनूठी एवं निराली परंपरा है। तीज भी एक ऐसा त्यौहार है, जो सामाजिक रिश्तो को मजबूती देने के अलावा परपंराओं को भी आगे बढ़ाता है। इस मौके पर सचिव दिनेश जांगिड़ व कोषाध्यक्ष जीपीएस चोपड़ा ने कहा कि सावन की तृतीया को मनाया जाने वाला तीज पर्व अपने आप में कई खासियत लिए है। उन्होनें कहा कि सावन का नाम ही हरियाली तीज के नाम के साथ जोड़ा गया है। इस माह में महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता है। नई नवेली दुल्हन जहां अपने पीहर में अपने सिंधारे का इंतजार करती है तो वहीं पुरानी ब्याहता अपनी सुसराल में बेसब्री से अपनी कोथली की बाट जोहती है। इस मौके पर जोनल टीम जिसमें सतीश गौसांई, जेपी मल्होत्रा, पीजेएस सरना, सुनील गुप्ता, डॉ.हसीजा, डॉ.नवीन, डॉ.आशीष, इन्दर पाल, संत गोपाल गुप्ता, एच.एस मलिक, जितेन्द्र छाबड़ा, अमरजीत लांबा, नरेन्द्र शर्मा, अनिल बहल, महिलाओं में नुपुर जैन, प्रतिभा गौसांई, सुदेश लांबा, नवनीत छाबड़ा, बरखा मनोचा, मिनाक्ष, मीनल गर्ग, डॉ.पुनीता हसीजा, पूनम बहल, रितु गुप्ता इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here