गुरू गोबिन्द सिंह जी के गुरू पर्व पर रोटरी क्लब ऑफ मिडटाऊन ने किया धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन

0
836
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Dec 2019 : गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा सेक्टर-15 में रोटरी क्लब ऑफ मिडटाऊन द्वारा गुरू गोबिन्द सिंह जी गुरू पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ मिडटाऊन के अध्यक्ष रोटेरियन जेपीएस मक्कड़,क्लब की प्रथम महिला श्रीमति मीता मक्कड़, सचिव रोटेरियन दिनेश जांगिड़, रोटेरियन जेपी मल्होत्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर रागी जत्था कुलतार सिंह ने सिखों के दसंवे गुरू गोबिन्द सिंह जी बारे में बताया कि धर्म एवं समाज की रक्षा हेतु ही गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की। उन्होनें बताया कि दसवें गुरू गोबिन्द सिंह का बलिदान व उनके द्वारा दी गई ज्ञान की शिक्षा हमारे समस्त समाज के लिए अनुकरणीय है जिससे की समाज के सभी धर्मों व वर्गों के लोगों को एकसूत्र में पिरोने में मदद मिलती है। गुरू गोबिन्द सिंह जैसे महान पुरूष केवल सिख समाज ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगे। इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए उनकी शिक्षा का लाभ लेकर अपना जीवन सफल बनाएं। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ मिडटाऊन के अध्यक्ष रोटेरियन जेपीएस मक्कड़ ने बताया कि धर्म, संस्कृति व राष्ट्र की आन-बान और शान के लिए गुरू गोबिन्द सिंह ने अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था। इतिहास में ऐसी वीरता और बलिदान कम ही देखने को मिलता है क्योंकि गुरू गोबिन्द सिंह को न तो सत्ता चाहिए और न ही सत्ता सुख। उनका विषय तो शांति एवं समाज कल्याण था। इस अवसर पर अमिता मल्होत्रा, सतिन्द्र चौहान, यशोदरा चौहान, सचिन जैन, सुरूचि जैन, सचिन खोसला, विभा खोसला, जेपीएस मक्कड़, मीता मक्कड़, दिनेश जांगिड़, हेमा जागिड़, जतिन्द्र छाबड़ा, नवनीत छाबड़ा, पीके शुक्ला, अनिल बहल, पूनम बहल, पीजेएस सरना, अरविन्द्र सरना, अशोक गुप्ता, श्रीमति गुप्ता, सतिन्द्र छाबड़ा, गुनीत छाबड़ा, अरूण दुआ, श्रीमति दुआ, मनोहर पुनयानी, उपेन्द्र सिंह, सतविन्द्र कौर, संत गोपाल गुप्ता व बीके मुखर्जी सहित कई संगत मौजूद थी। कार्यक्रम में अंत में सभी ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here