Faridabad News, 09 July 2019 : डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के छात्र लक्ष्य वासुदेव और भावुक अरोड़ा ने एनआईटी जे ब्लॉक पार्क में पौधारोपण किया। जिसमें पार्षद मनोज नस्वा और सतीश फागना ने भी पौधे लगाए। इस से पहले भी रोटरी कल्ब ऑफ़ डेवीम के लक्ष्य वासुदेव और भावुक अरोड़ा ने अन्य कई स्थानों पर पौधरोपण किया है। भावुक अरोड़ा ने बताया कि वर्षा का मौसम पौधारोपण के लिए सब से उपयुक्त समय होता है तथा ऐसे में लगाए गए पौधे वन क्षेत्र में वृद्धि के साथ पर्यावरण संरक्षण करते हुए प्रदूषण कम करने में सहायक होते हैं। अधिक से अधिक मात्रा में पौधरोपण कर के हम न केवल वायु प्रदूषण को न्यून कर सकते है। पौधे समूचे ब्रह्माण्ड को सदैव देते ही देते है बदले में कुछ भी नहीं लेते, इसलिए हम सब को मिल कर इतने पौधे लगाने की जरुरत है कि हम ग्लोबल वार्मिंग को और न बढ़ने दें और जैव विविधता को बनाये रख सके। वृहद् स्तर पर पौधे लगाने से वर्षा जल संचयन में भी मदद मिलती है क्योकि अत्यधिक पानी को भी पौधों की जड़ें सोख लेती है जिस से भूमि जल भण्डारण में भी वृद्धि होती है। इस अवसर पर पार्षद मनोज नस्वा और सतीश फागना व अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ,