फरीदाबाद : 21th रविंदर फागना शनिवार क्रिकेट लीग का मैच सैमी फाइनल रॉयल स्ट्राइकर्स और फ़िरेस्टेशन इलेवन के बीच खेला गया। यह मुकाबला पाली रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी स्थित मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 20 -20 ओवर का था और यह मैच रॉयल स्ट्राइकर्स ने फ़िरेस्टेशन इलेवन को 75 रन से हराया। फ़िरेस्टेशन इलेवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया। रॉयल स्ट्राइकर्स की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 193 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए खेमचंद शर्मा ने 96 रन, आज़म खान ने 40 रन, उज्जवल ने 13 रन बनाए| फ़िरेस्टेशन इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए मोनू ने 3 विकेट, अश्वनी ने 2 विकेट, गगन और अश्विन व् परषोत्तम ने 1-1 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फ़िरेस्टेशन इलेवन ने 18.5 ओवर में 10 विकेट में 110 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए सुनील ने 29 रन, वीरेंदर ने 25 रन ,गगन ने 22 रन बनाए । रॉयल स्ट्राइकर्स टीम की और से गेंदबाजी करते हुए अमन और दिलीप ने 2 -2 विकेट , हैप्पी और संजीव व् आज़म और प्रवीण व खेमचंद शर्मा ने 1-1 विकेट ली I इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार खेमचंद शर्मा को दिया गया ( रॉयल स्ट्राइकर्स से)