Faridabad News, 11 Nov 2021 : 21th रविंदर फागना शनिवार क्रिकेट लीग मैच में रॉयल स्ट्राइकर और कृष्णा नर्सिंग होम के बीच खेला गया । यह मुकाबला पाली रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी स्थित मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 20-20 ओवर का था और यह मैच रॉयल स्ट्राइकर ने कृष्णा नर्सिंग होम को 85 रन से हराया । कृष्णा नर्सिंग होम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया । रॉयल स्ट्राइकर टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 198 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए सुनील तंवर ने 65 रन , आज़म खान ने 64 रन , परवीन डागर ने 14 रन बनाए| कृष्णा नर्सिंग होम की और से गेंदबाजी करते हुए भूपेंदर ने 3 विकेट ली , दीपक और पवन ने 2 – 2 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कृष्णा नर्सिंग होम ने 17.3 ओवर में 10 विकेट में 113 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए जितेंदर ने 50 रन , पवन ने 20 रन , पवन ने 19 रन बनाए । रॉयल स्ट्राइकर टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए फ़िरोज़ खान ने 3 विकेट, अमन और संजीव व् विकास ने 2-2 विकेट ली । इस मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ने आज़म खान को दिया गया ( रॉयल स्ट्राइकर से )