February 21, 2025

आरएसएस के संगठन सेवा भारती ने एसी नगर आरडब्लूए के साथ मिलकर सूखे राशन की आखिरी किट बांटी

0
103
Spread the love

Faridabad News, 05 July 2020 : राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के संगठन सेवा भारती और रैजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन एसी नगर ने साथ मिलकर पंडित अमरनाथ हाई स्कूल नीलम बाटा रोड़ पर लगभग 100 जरूरतमंद गरीब परिवारों को सूखे राशन की अखिरी किट बांटकर इस अभियान का समापन किया। इस अवसर पर लोगों को कोरोना से लडऩे के लिए सैनीटाईजर, मास्क और इमयूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़े के पाऊच भी दिए गए। इस मौके पर आरडब्लूए एसी नगर के प्रधान दिनेश बंसवाल और उनकी टीम द्वारा सोशल डिस्टैंस का खास ध्यान रखा गया तथा मास्क पहनकर आने वालों को ही यह सब सामान दिया गया। इस मौके पर प्रधान दिनेश बंसवाल ने कहा कि लॉकडाऊन शुरू होने के बाद आरएसएस के संगठन सेवा भारती के साथ मिलकर उन्होनें स्लम क्षेत्र में रहने वाले ऐसे दिहाड़ीदार मजदूरों के परिवारों को सूखा राशन बांटने का काम शुरू किया था जिनके काम धंधे छूट गए थे। इस दौरान हमनें लगभग 500 गरीब जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा और आज भी लगभग 100 परिवारों को राशन की किट बांटकर इस अभियान का समापन कर रहे है। उन्होनें कहा कि हमारी संस्था आरडब्लूए एसी नगर आरएसएस के साथ काम करने पर अपने आप पर गर्व महसूस करती है जिसने हमेशा देश पर आई विपदा में लोगों का तन,मन और धन से सहयोग दिया। उन्होनें कहा कि लॉकडाऊन शुरू होने से लॉकडाऊन-3 तक हमारी संस्था एसी नगर आरडब्लूए ने गरीबों को भोजन खिलाने की व्यवस्था भी की थी।

इस अवसर पर बशारत हुसैन, दीपक कुमार, अशोक कपूर, नवीन भट्ट, मोनू शर्मा,अनिल बैसला, सुनील बैसला, सुमन, अनिल बघेल, फरीद, हुसैन, राजन जी महाराज, राहुल यादव, मनोज शुक्ला, सुबोध कांत नीरज शर्मा, सुमित, बबलू, सुनील कुशवाहा,संजय, मुख्त्यार उफृ चिंटू, धर्मेंद्र, नितिन, नगेंद्र, सूरज अभिषेक, राज किशोर, लोचन, नेत्रपाल, मोहन, सपन, मोनी, राकेश बंसल, तेज प्रकाश, इमरान, सूरत सांवरिया, राजेंद्र सिंह, सुनील,अजीत व सुरेन्द्र धांधू मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *