एसआरएस रेजीडेंसी की आरडब्ल्यूए ने उद्योगमंत्री को बताई समस्याएं

0
976
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजीडेंसी आरडब्ल्यूए की ओर से सोसायटी में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रदेश उद्योग मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि थे। इस दौरान आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।

आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रधान जितेंद्र गर्ग के नेतृत्व में प्रदेश उद्योगमंत्री विपुल गोयल को ग्रेटर फरीदाबाद की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। विपुल गोयल ने स्थानीय निवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले समय में फरीदाबाद की पहचान ग्रेटर फरीदाबाद से होगी और ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम की तर्ज पर सरकारी की ओर से यहां पर भी जल्द ही जनसुविधाएं जैसे सीवर, पीने के पानी, सड़क, परिवहन, सुरक्षा आदि की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्रेटर फरीदाबाद में अलग से सब स्टेशन बनाया जाएगा, पेयजल समस्या के समाधान के लिए बुढ़ैना गांव के पास बने बूस्टर से जल्द ही पानी उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार सीवर की समस्या के समाधान में भी लगी हुई है। सीवर के पानी को बादशाहपुर में बने नगर निगम के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में छोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में महासचिव आरके वर्मा, कोषाध्यक्ष अजीत कुंदन, संयुक्त सचिव पीएम मीणा, विकास शर्मा, संतोष ठाकुर और ऋषिकेश मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here