Faridabad News, 15 Aug 2021 : सेक्टर-46 आरडब्लूए के कार्यालय पर आज 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान राजसिंह बैंसला,वरिष्ठ उपप्रधान धर्मबीर खटाना,उपप्रधान हीरा लाल शर्मा,महासचिव आर.के पंत,कोषाध्यक्ष श्री कालिया जी,सलाहकार सुभाष शर्मा,कानूनी सलाहकार सुनील शर्मा,महिला सशक्तिकरण सदस्य सुजाता सिंह ने सेक्टर वासियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कोरोना काल में लोगों के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली मेवलामहारजपुर की कोरोना हेड डॉ.गीता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजसिंह बैंसला ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता दिवस का उत्सव पूरा देश 15 अगस्त सन् 1947 से आज तक बड़े उत्साह और प्रसन्नता के साथ मनाते चले आ रहा है। हमें आज सभी महापुरूषों और शहीदों को श्रृद्वांजलि देनी चाहिए जिन्होनें स्वतंत्रता हेतू अपने प्राणों की बाजी लगा दी। उन्होनें युवाओं से आह्वान किया कि उन्हें भारत की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर एके भटनागर, टीआर गुगलानी, जगदीश शरण, विशाल बस्नोत्रा सहित कई अन्य सेक्टर-46 के लोग मौजूद थे।