February 21, 2025

आरडब्ल्यूए सेक्टर 7बी ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व

0
1 (10)
Spread the love

Faridabad News, 25 Aug 2019 : रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), सेक्टर सात बी द्वारा गत दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ब्लाक स्थित शिव पार्क के मंदिर को विशेष रूप से बिजली की लडिय़ों से सजाया गया, जिसकी छटा देखते ही बन रही थी।

उक्त जानकारी देते हुए आरडब्ल्यूए के प्रधान राजेश रानी खटाना ने बताया कि इस मौके पर ब्लाक के विभिन्न छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धरकर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिनमें नृत्य व गायन विशेष रहा। संस्था की ओर से बेहतरीन कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को पारितोषिक भी वितरित किए गए।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक सचिन शर्मा ने बताया कि आरडब्ल्यूए द्वारा आज से चार वर्ष पूर्व गौरक्षा हेतु गौ-ग्रास कार्यक्रम शुरू किया था जिसे ब्लाक वासियों द्वारा भारी समर्थन मिल रहा है और जिसकी बदौलत संस्था अपने सामाजिक दायित्वों के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रमों को भी सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सफल हो पा रही है।

संस्था के पैट्रर्न एमसी पाठक व जेसी द्विवेदी ने कहा कि आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी ब्लाक वासियों की सुविधा के लिए दिन-रात जुटकर अपने दायित्वों को क्रियान्वित कर रही है। उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में संस्था इसी प्रकार ब्लाक वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरकर तरक्की के सौपान गढ़ती रहेगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कैशियर सुभाष चन्द्र सलूजा, मुख्य सलाहकार अजय कत्याल, मुख्य आयोजनकर्ता एसके भगत, महासचिव संतोष गेरा, सचिव बीएम धवन, संयुक्त सचिव आर के कपूर, रोहित कंसल, ऑडिटर एच. घटानी, कार्यकारी सदस्य सुरेश कुमार जोशी, नानकचंद बेनीवाल व विजय कानोडिया आदि का विशेष सहयोग रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *