” सारथी एक आशा एक शुरुआत ” संस्था ने 300 गरीब बच्चो को वितरित किये स्वेटर

0
1305
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद के सेक्टर 21-ऐ में ” सारथी एक आशा एक शुरुआत ” संस्था द्वारा करीब 300 गरीब ऐसे बच्चो को स्वैटर वितरित किये जिनके लिए सर्दी के मौसम में गर्म कपडे खरीदना मुश्किल है। सारथि संस्था के फाउंडर हर्ष मक्कड़ ने बताया की उनकी संस्था पिछले नौ साल से इस तरह हर साल गरीब जरूरतमंद बच्चो सर्दी के कपडे वितरित कर रही है। उन्होंने बताया की उन्होंने नौ साल पहले इस संस्था को इसी उद्देश्य को लेकर इस संस्था को बनाया था ताकि वह लोग मिलकर ऐसे गरीब जरूरतमंद बच्चो की समस्य समय पर मदद कर सके। उन्होंने बताया की जब उन्होंने संस्था को बनाया तो उनकी इस नेक सोच को साथ देने के लिए कई साथियो ने उनका भरपूर साथ दिया जिनमे विनोद अग्रवाल, एडवोकेट भूपेंद्र मलिक, बी के अरोरा, राजन अग्रवाल जैसे कई समाजसेवियों ने उनका हर कदम पर साथ दिया है। जिसके चलते उनकी संस्था एक मुट्ठी की तरह काम पिछले नौ साल से काम करती आ रही है. उन्होंने बताया की चाहे गरीब बच्चो को किताबे देने की बात हो या उन्हें किसी भी ज़रूरत की चीज देने की बात हो उनकी संस्था समस्या समय पर कार्यक्रम आयोजित करके जरूरतमंद बच्चो की सहायता के लिए आगे आती है।

हर्ष मक्कड़ ने बताया पिछले नौ साल से इस संस्था को चलते हुए अब वह इन बच्चो को उतना ही प्यार और दुलार करते है जैसे वह अपने बच्चो को करते है। उन्होंने कहा नन्हे बच्चो के चेहरों पर जब वह ख़ुशी देखते है तो उन्हें एक अलग ही सकून मिलता है जिसका वह शब्दों में बयान भी नहीं कर सकते है। उन्होंने अन्य संस्थाओ से भी अपील की है की वह ऐसे बच्चो के लिए आगे आये और उनकी बढ़चढ़कर सहायता करें। क्योंकि इन बच्चो में ही हमारे देश का उज्वल भविष्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here