डांस इंडिया डांस के फाइनल राउंड में फरीदाबाद का छोरा सचिन शर्मा

0
2038
Spread the love
Spread the love

Faridabad News :  Zee T.V पर चल रहे डान्स इंडिया डान्स रियलिटी शो मे टॉप फाइव मे सेलेक्ट हो चुके सचिन शर्मा को एनएसयूआई ने बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत किया।

एनएसयूआई से नेहरु कॉलेज प्रेसिडेंट सन्नी बादल ने कहा की फरीदाबाद के लिये यह गर्व की बात है की हमारे जिले फरीदाबाद से सचिन शर्मा “डान्स इंडिया डान्स” अपनी मेहनत से सचिन ने सभी का दिल जीत रहे है। वही सन्नी बादल ने 18001201907 पर कॉल करने की अपील की है जोकि रविवार शाम 9 बजे से सोमवार शाम 9 बजे तक खुली रहेगी। इस मौके पर नीरज शर्मा, दिलीप बाण्डिया,  केविन गोल्डसमित, गोविंद शर्मा, नन्दन चौधरी, अमित मुखर्जी, राजन,अर्जुन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here