Faridabad News, 12 Nov 2019 : गुरू नानक देवी जी के 550वें प्रकाश उत्सव के मौके पर साध संगत ने एनआईटी विधायक नीरज शर्मा का सरोपा भेंट कर स्वागत किया। जवाहर कॉलोनी स्थित गुरूद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नीरज शर्मा ने गुरू नानक जी की प्रतिमा के सामने माथा टेका और अरदास की। उन्होंने कहा कि प्रकाशोत्सव को सिखों के प्रथम गुरू नानक देवी जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। गुरूनानक देव जी को सिख धर्म का संस्थापक माना जाता है और पूरे भारतवर्ष में इनके जन्मोत्सव को धूमधाम से झांकियां निकालकर एवं नगर कीर्तन आयोजित कर मनाया जाता है। इस अवसर पर जवाहर कॉलोनी एवं डबुआ कॉलोनी स्थित गुरुद्वारों में कीर्तन, शबद एवं लगर का आयोजन किया गया। नीरज शर्मा ने कहा कि गुरू नानक देव जी ने सभी को धर्म के रास्ते पर चलने की सलाह दी और समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया, इसलिए हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने गुरूनानक देव जी के जीवन का वर्णन करते हुए बताया कि उनका मन शुरू से सांसारिक कार्यों में नहीं लगता था, वह ईश्वर की भक्ति एवं सत्संग में अधिक व्यस्त रहते थे। मात्र 8 साल की उम्र में ही इन्होंने स्कूल छोड़ दिया और भगवान के प्रति इनके समर्पण एवं आस्था को देखकर इन्हें दिव्य पुरूष माना जाने लगा। इस अवसर पर नीरज शर्मा ने समस्त सिख समाज को गुरूपर्व की बधाई दी।