February 21, 2025

हरियाणा में हुई शुरुआत बच्चों की सुरक्षा की: विधायक सीमा त्रिखा

0
101
Spread the love

फरीदाबाद, 3 जनवरी। पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी द्वारा एवं हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रयासों से हरियाणा में कोरोना से बचाव हेतु बच्चों की सुरक्षा की शुरुआत हुई। जिसके तहत आज 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी बच्चों का टीकाकरण आरंभ हुआ।

इसी कड़ी में आज सोमवार को बडख़ल विधानसभा क्षेत्र स्थित नागरिक/बीके अस्पताल में स्थानीय विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा की उपस्थिति में एसजीएम नगर- 22 फुट के निवासी धीरज सिंह नाम के बच्चे ने पहली डोज लगवाई गई।

इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने सभी सभी परिवारों से निवेदन किया है कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य व देश को सशक्त करने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं तथा सभी तय सीमा अनुसार अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। आज से देश और प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा की शुरुआत हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था। कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ ही बच्चे सीधे टीका केंद्र जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और उन्हें तुरंत टीका भी लगाया जाएगा। इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों का पूर्व की भांति टीकाकरण चल रहा है। उन्होंने सभी से कोरोना से बचाव के लिए अपना टीकाकरण अवश्य करवाने का आग्रह किया। ताकि देश को इस घातक बीमारी से जल्द से जल्द निजात मिल सके।

इस मौके पर डॉक्टर्स की टीम जिसमें सीएम डॉ. विनय गुप्ता, पीएमओ डॉ. सविता यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ. गजराज, डीआईओ डॉ. मानसिंह, एसएमओ डॉ. हेमंत अग्रवाल, डिप्टी एसमओ डॉ. विकास शर्मा, एएसएमओ डॉ. हिना चुघ व एमओ डॉ. रामनिवास समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मी और भाजपा परिवार के सदस्य मौजूद रहे, जिनका विधायक सीमा त्रिखा ने सभी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *