Faridabad News, 27 Oct 2020 : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा छात्राओं के हाॅस्टल में नई सुविधाओं का विस्तार किया गया है। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने छात्रावास में नये रीडिंग रूम तथा वार्डन कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रावास की सुविधाओं का जायजा भी लिया।
कुलपति द्वारा छात्रावास में सुविधाओं की समीक्षा का उद्देश्य विश्वविद्यालय को विद्यार्थियों के लिए पुनः खोले जाने से पहले छात्रावास में विद्यार्थियों की रहने की व्यवस्था तथा साफ-सफाई को सुनिश्चित बनाना था ताकि कोविड-19 महामारी से रोकथाम के उपायों को सुनिश्चित बनाया जा सके।
कुलपति ने विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए पूरे छात्रावास परिसर का मुआयना किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग, चीफ हाॅस्टल वार्डन वार्डन डॉ. संध्या दीक्षित, एडिशनल चीफ हाॅस्टल वार्डन डॉ. मानवी के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय को फिर से खोलने से पूर्व मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को सुनिश्चित बनाया जाये तथा इसका सख्ती से पालन किया जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के लिए एसओपी को हॉस्टल नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों के लीविंग एरिया में सुविधाओं, विशेष रूप से सीसीटीवी सुरक्षा कैमरे, पंखे एवं लाइट, वॉश रूम इत्यादि के संचालन को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा विश्वविद्यालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है।