February 21, 2025

सागर चावला भाजयुमो के जिला सह कोषाध्यक्ष नियुक्त

0
69555823
Spread the love

फरीदाबाद। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला व जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा ने युवा भाजपा नेता सागर चावला को भाजयुमो का जिला सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। सागर चावला को आज पंकज सिंगला व गोल्डी अरोड़ा ने नियुक्ति पत्र सौंपा और उम्मीद जताई कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर अपनी नियुक्ति पर नवनियुक्त जिला सह कोषाध्यक्ष सागर चावला ने हरियाणा प्रभारी वरूण चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला, जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें आज सौंपी गई है, उसे वह पूरी कत्र्तव्यनिष्ठा से निभाएंगे और पार्टी हित में कार्य करेंगे और भाजपा पार्टी से अधिक से अधिक युवाओं को जोडऩे का कार्य करेंगे। इस मौके पर पंकज सिंगला व गोल्डी अरोड़ा ने संयुक्त रूप से कहा कि आगामी 30 अप्रैल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की 100वीं मन की बात कार्यक्रम को भाजयुमो फरीदाबाद में सभी मंडलों पर आयोजित करेगी ताकि हर व्यक्ति उनकी बात को सुनें। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद भाजयुमो संगठन द्वारा 42 हजार सदस्यता बनाकर जो एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, उसके लिए वह संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता की प्रशंसा करते है और उम्मीद जताते है कि आगे भी वह इसी प्रकार संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर युवा समाजसेवी पारस राय, युवा भाजपा नेता रंजीत रावल भी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *