साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन निकाला

0
1596
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 12 Jan 2019 : साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर सैक्टर 16 गुरूद्वारा सुखमनी भवन से पंजाबी सभा के सरपरस्त श्री जीवन छाबड़ा की अध्यक्षता में विशाल नगर कीर्तन निकाला। यह नगर कीर्तन सैक्टर 16 से होते हुए सैक्टर 15, 15 ए, सहित विभिन्न बाजारों से होते हुए अपने गंतवय गुरूद्वारा सुखमनी पहुंचा। इस नगर कीर्तन का विभिन्न स्थानो पर पंजाबी समुदाय के लोगो ने स्टाल लगाकर लोगों को प्रसाद वितरण किया।
इस नगर कीर्तन में प्रधान कैप्टन चरण सिंह जौहर, सचिव अवतार सिंह पसरीचा, सैक्टर 15  श्री सिंघ सभा गुरूद्वारा प्रधान खजान सिंह संधू, पंजाबी भवन सैक्टर 16 प्रधान संजीव सलूजा, रिटायर मेजर गुरूबख्श सिंह साहनी, जीवन छाबड़ा, मूलराज नन्द्राजोग, विष्णू सूद, प्रेम दीवान, स. जरमेज सिंह, नरेन्द्र सिंह साहनी, पार्षद सुभाष आहूजा,  गुरूप्रसाद सिंह,  समाजसेवी टेकचंद नंद्राजोग (टोनी पहलवान), स. कुलदीप सिंह साहनी, लोकनाथ मिगलानी सुरेन्द्र सिह सांगा, स. तजेन्द्र सिह चढ्डा, स. सरबजीत सिंह चौहान, कंवल जीत सिंह, राजीव खेड़ा, शरणजीत कौर, नवीन पसरीचा, महेन्द्र कौर, मंजीत कौर, रश्मिन कौर चढ्डा, नीरू  अरोडा, सबल कौर, अमरप्रीत कौर, विद्या भूषण आर्य, अमर जीत सिह, माता महेन्द्र कौर, बलबीर कौर,गुरजीत सिंह मोंगा, सुशील भ्याना, अनिल अरोडा, सहित अन्य साध संगत उपस्थित रही।
कीर्तन में उपस्थित श्रृद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए गुरूद्वारा सुखमनी भवन के प्रधान कैप्टन चरण सिंह जौहर, सचिव अवतार सिंह पसरीचा ने कहा कि साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी वह शख्सियत थे जिन्होंने लोगों को सच्चाई व ईमानदारी के पग पर चलने का संदेश दिया और दूसरो  की सेवा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री दिनेश छाबड़ा, टेकचंद नंद्राजोग (टोनी पहलवान), स. कुलदीप सिंह साहनी, पार्षद सुभाष आहूजा ने संयुक्त रूप से कहा कि आईये आज के दिन  इस बात का प्रण करें की हम सदैव गुरू गोबिन्द सिंह जी के बताये हुए मार्ग पर चलेंगे और सदैव सच्चाई व ईमानदारी को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
टोनी पहलवान ने बताया कि इस नगर कीर्तन में क्यूआरजी अस्पताल, मैट्रो अस्पताल, गुरूसेवक संघ, फरीदाबाद पुलिस प्रशासन व नगर निगम  फरीदाबाद का भी आभार जताते जिन्होंने इस नगर कीर्तन में अपनी सेवा देकर इसको सफल बनाया।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here