साई धाम ने बच्चों को 500 स्मार्ट फोन 3 महीने के रिचार्ज के साथ दिये : मोतीलाल गुप्ता

0
913
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 May 2020 : करो ना वैश्विक महामारी व लोकडाउन के कारण देश भर में हजारों दिहाडी मजदूरों के सामने खाने की समस्या हो गई है। दिहाड़ी मजदूरों व जरूरतमंदों को दो वक्त का खाना खिलाने के लिए सरकार और सामजिक संगठन दिल खोलकर मदद कर रहे हैं इनमें से ए­क साई धाम फरीदाबाद संस्था 30 मार्च 2020 से प्रतिदिन 3000 जरूरतमंद लोगों को खाने की व्यवस्था कर रही है। संस्था द्वारा प्रतिदिन भोजन के 3000 पैकेट के साथ 500 मास्क बनाकर निःशुल्क गरीब बस्ती और कस्बों में बांटे जा रहे हैं। संस्था द्वारा 2160 इंफरारेड थर्मामीटर और मास्क जिन्हें डीसी, एडीसी ऑफिस, रेडक्रोस, कमिश्नर पुलिस, आइएमटी, एचएसआईआईडीसी फरीदाबाद रेजिडेंसियल वेलफेयर एसोसिएशन, कोरपोरेट, उद्योगपतियों आदि को निःशुल्क दिये गए। संस्था द्वारा आज दिनांक 30 अप्रैल को एमसीएफ कमीश्नर डा. यश गर्ग और नीमका जेल अधिकरी को इंफरारेड थर्मामीटर और मास्क दिये जहां पर बीनू शर्मा प्रिंसिपल शिरडी सांई बाबा स्कूल, दिवेश गुप्ता और पार्षद नरेश नम्बरदार उपस्थित थे। साईधाम के अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने स्कूल के बच्चों को 500 स्मार्ट फोन 3 महीने के रिचार्ज के साथ दिये ताकि बच्चों को ओनलाइन शिक्षा दी सके व गर्मी की छुट्टियों में ओनलाईन पढ़ाई कर सकें और बच्चों की पढाई का नुकसान न हो। सभी ने उनके इस कार्य की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि साईधाम हमेशा से ही सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर कार्य करता रहा है और करता रहेगा। आज जब देश पर विपदा आई है तो हम सबको एकजुट होकर इसका सामना करना है। समाज और परिवार की सुरक्षा इसी में है कि सभी लाक्डाउन का पालन करें व कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा बनाये गए निर्देशों का पालन करें। तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं। उन्होंने आशा प्रकट कि साई कृपा से शीघ्र कोरोना जैसी महामारी से छुटकरा मिल पाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के अच्छे निर्णय की प्रशंसा की जिसके कारण भारत देश अन्य देशों के मुकाबले मंे कोरोना से काफी बचाव हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here