साईंधाम ने बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री

0
1294
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : तिगांव रोड स्थित साईं धाम ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए शनिवार को राहत सामग्री भेजी है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री के ट्रकों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता का इससे बड़ा प्रमाण नहीं मिल सकता कि किसी भी राज्य में अगर कोई प्राकृतिक आपदा आती है, तो देश के लोग एकजुट होकर उनकी सेवा के लिए हर प्रकार से अपना सहयोग करते हैं। इस त्रासदी में समस्त हरियाणावासी केरल के लोगों के साथ हैं। साईंधाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य एवं राहत सामग्री पहुंचाने के लिए सभी लोग आगे आएं और इस कठिन परिस्थिति में पीड़ितों का सहयोग करें। उन्होंने सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर उनके साथ इस मौके पर भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, संदीप गुप्ता, मनीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, केए पिल्लै, नीरज शर्मा, किशोर शर्मा, विकास राय, बीनू शर्मा, एसके माथुर, प्रज्ञा प्रकाश, शालिनी रस्तोगी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here