February 20, 2025

संत शिरोमणि गुरु रविदास समस्त मानव जाति को समरसता का संदेश दिया : उपायुक्त

0
789
Spread the love
Faridabad News, 19 feb 2019 : अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि संत शिरोमणी गुरु रविदास समस्त मानव जाति को समरसता का संदेश दिया। उन्होंने मानव जाति के कल्याण के लिए कार्य किया। हम सभी को उनकी शिक्षाओं, उनके आचरण को आत्मसात करते हुए सादा जीवन जीना चाहिए। उनके द्वारा दिए गए संदेश आज भी प्रासंगिक है। महान संतों की वाणी को हम सबको अपने जीवन में आत्मसात कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने गुरु रविदास के 642वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को  सैक्टर-12 स्थित  हुडा कन्वेन्सन हॉल, सैक्टर-12 में आयोजित जिला स्तरीय गुरु रविदास जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। संत शिरोमणि गुरु रविदास ने समाज को सही दिशा देने का काम किया। उन्होंने तत्कालीन समय में अपने ज्ञान से समाज में व्याप्त सामाजिक असमानता, छूआछूत व अन्य आडम्बरों को दूर करने का कार्य किया।  वे उच्च कोटि के आदर्श व विचारक थे। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि संत शिरोमणि श्री गुरू रविदास जी की 642वीं जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  संत रविदास ने समरसता का संदेश देते हुए जाति, धर्म,सम्प्रदाय से ऊपर उठकर सभ्य समाज की स्थापना बल दिया। उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए थी और आज भी उसी तरह प्रासंगिक हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जिस तरह से आम जन मानस के लिए अनेकों योजनाएं क्रियांवित की हैं।  इससे अंतिम छोर तक रहने वाला व्यक्ति लाभांवित हो रहा है। इसी तरह प्रदेश सरकार ने संतो के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए  लोगों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। अंत्योदय की परिकल्पना चलते हुए सरकार द्वारा सभी का उत्थान करने का कार्य किया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने दीप शिखा प्रज्जवलित, गुरु रविदास के फोटो के समक्ष पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने  संत शिरोमणी गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष में विभिन्न स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों के विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया। जिला कल्याण अधिकारी वंदना शर्मा ने अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम की चेयरपर्सन व अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एसडीएम अजय चौपड़ा, सीटीएम बलीना, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सतेन्द्र कौर सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *