डबुआ सब्जी मंडी में सैनिकों की शहादत को किया सलाम

0
1408
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 20 feb 2019 : डबुआ सब्जी मंडी के पूर्व प्रधान कुलदीप कुमार(राजू आढ़ती) के नेतृत्व में आज मंडी के दुकानदारों और पल्लेदारों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत को सलाम किया गया। इस मौके पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर देश पर कुर्बान हुए सैनिकों को भावभीनी श्रृद्वांजलि दी। इस अवसर पर राजू आढ़ती ने कहा कि समय अब पाकिस्तान को नानी याद दिलाने की है क्योकि पाकिस्तान और उसके भाड़े के आंतकवादियों ने भारत को ललकारा है। उन्होनें कहा कि पूरा देश शहीद सैनिकों की मौत का बदला लेने के लिए उतावला बैठा है। राजू आढ़ती ने कहा कि भारत ने हमेशा कभी पहल नहीं की और हमेशा सभी को शांति से रहना सिखाया है लेकिन यदि देश की अस्मिता पर आंच आती है तो पूरा देश एकजुट होकर सेना के साथ खड़ा है और पाकिस्तान को धूल में में मिटाकर ही दम लेगा। इस अवसर पर उदयवीर सैनी, विनोद कुमार सैनी, भारत ग्रोवर, जगदीश, गोपाल, जितेश रतरा, सुनील रतरा, सरदार डिम्पल सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here