Faridabad : संभार्य फाउंडेशन और जिला नागरिक अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन सैनी चौपाल पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव की नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती सरोज सैनी जी व समाजसेवी श्री खेमचंद सैनी जी ने की। संभार्य फाउंडेशन के संरक्षक दिपक डागर ने बताया कि गांव में पहले भी रक्तदान शिविर लगे हैं लेकिन इस बार लोगो मे एक उत्साह था और हरवर्ग ने रक्तदान किया और युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया हैं तथा गॉव की नारीशक्ति ने भी रक्तदान किया , शिविर की शुरुवात खेमचंद सैनी जी ने खुद रक्त दान कर के की।कैम्प ब्लड सेंटर ऑफ ट्राइटन नई दिल्ली द्वारा लगाया गया। संभार्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक देशवाल ने बताया शिविर में 53 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है और जल्दी गांव में दूसरा शिविर लगेगा इस शिविर के आयोजन के लिए विनोद मलिक जी व पुनीत जी ने विशेष योगदान दिया। इस मौके पर ज्योति लैब संचालक श्री विनोद मलिक – लैब तकनीशियन, पुनीत देशवाल, नेहरू कॉलेज के संदीप वर्मा, डॉ साहिल देशवाल व गांव के अन्य युवा साथी मौजूद रहे।