Faridabad News, 23 Jan 2019 : सेक्टर 12 स्थित हूडा कंवेंशन सेंटर में मंगलवार शाम से थियेटर फेस्टिवल की शुरूआत हुई। संभार्य फाउंडेशन की तरफ से कराए जा रहे इस चौथे थियेटर फेस्टिवल का आयोजन चार दिन तक होगा। मंगलवार को फेस्टिवल की शुरूआत के दिन नाटक विद्रोही का मंचन किया गया। 24 जनवरी को नाटक आज के पटेल का मंचन किया जाएगा।
विद्रोही नाटक एक कलाकार के जीवन पर आधारित है। केएल मेहता दयानंद कॉलेज की स्टूडेंट्स ने इस नाटक की शानदार प्रस्तुति मंच पर दी। नाटक का निर्देशन पुनित कौशिक ने किय और आंचल शर्मा, आंचल उपाध्याय, सुरभी सिंह, दिपाली गुप्ता, तमन्ना, प्रिया नागर, निशा शर्मा, रिंकल लोहिया व मिनाक्षी सहरावत ने नाटक में अभिनय किया। नाटक में दिखाया गया कि एक कलाकार के अंदर कला कभी नहीं मरती है। परिवार व समाज का दायरा कला को दबाने का प्रयास करता है, लेकिन एक कलाकार की कला उसकी मौत के साथ ही खत्म होती है। लड़कियों ने इस मैसेज को काफी उमदा तरीके से प्रस्तुत किया और दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। संभार्य फाउंडेशन के एमडी अभिषेक देशवाल ने बताया कि हमारी संस्था पिछले चार सालों से लागतार थियेटर फेस्टिवल आयोजित कर रही है। 23 जनवरी को उनकी संस्था का चौथा जन्मदिन है, इसलिए यह चार दिन का थियेटर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान होने वाले चार नाटकों में से तीन नाटक फरीदाबाद की टीमें प्रस्तुत कर रही हैं। एक नाटक रेवाड़ी की टीम करेगी। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को अटल नाटक का मंचन किया जाएगा, जिसे मदन डागर ने निर्देश दिया है। फेस्टिवल के शुभारंभ अवसर पर एडवोकेट ओपी शर्मा, रविेंद्र फौजदार, बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, उद्यमी जगत मदान, शिक्षाविद एसपी फोगाट के साथ टीम ललानी, आरंभ फाउंडेशन, सर्वोदय अस्पताल व मिलन रेस्टोरेंट के सदस्य मौजूद थे।