फरीदाबाद : संभार्य फाउंडेशन, जन कल्याण सेवा समिति दूधौला और जिला नागरिक अस्पताल पलवल के संयुक्त तत्वाधान में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन अरुआ वाले मंदिर पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन कल्याण सेवा समिति के सदस्यों ने की । संभार्य फाउंडेशन से दीपक डागर ने बताया कि गांव मे अब तक का ये सबसे सफल कैंप रहा है और गाँव के युवाओं ने इसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है , जन कल्याण सेवा समिति से बसंत खूटेला , नरेंदर खुटेला , भाई अतुल प्रधान , अनिल खूटेला ,जय भगवान , तारा कुंतल , राजेन्द्र सिंह , तोताराम , रूप खूटेला , कुनाल खूटेला ने गाँव के युवाओ को एकत्रित कर कैंप को सफल बनाया और अहम भूमिका निभाई । कैम्प ब्लड सेंटर ऑफ ट्राइटन नई दिल्ली द्वारा लगाया गया जिसमे प्रबंदक संजीव रत्रा , मेडिकल ऑफिसर श्रुति खुशवाह , संगीता , बाला कृष्णा , शुभम पांचाल , शंकर और सतीश ने मदद की । संभार्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक देशवाल ने बताया शिविर में 62 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है और जल्दी गांव में दूसरा शिविर लगेगा इस शिविर के आयोजन के लिए पुनीत देशवाल ने प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी निभाई और बताया इससे पहले गांव घोड़ी, नगंली पिचन्की धमाका, फतेहपुर बिल्लोच, अलावलपुर, धतीर, में कैम्प लग चुका है, और शाहिल देशवाल ने कैम्प आयोजन में योगदान दिया।