सन्दीप अग्रवाल ने रेहड़ी पटरी एवं पथ विक्रेताओं के प्रधानों के साथ की बैठक

0
1188
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सन्दीप अग्रवाल ने नगर निगम सभागार में नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले रेहड़ी पटरी एवं पथ विक्रेताओं के प्रधानों के साथ बैठक की। इस बैंठक में निगम के संयुक्त आयुक्त सन्दीप अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सभी शहर के रेहड़ी, पटरी एवं पथ विक्रेताओं को सहायता/सहूलियत देने के उद्वेश्य से उनका पंजीकरण करवाना शुरू कर दिया है। उक्त पंजीकरण के द्वारा किसी भी रेहड़ी, पटरी, पथ विक्रेताओं को उनकी जगह से हटाया नहीं जा रहा है अपितु उनकी सुविधानुसार सरकार द्वारा उन्हें एक सुनिश्चित स्थान दिए जाएगे ताकि उनको फायदा हो सकें। उन्होंने बताया कि उक्त पंजीकरण के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मैसर्स रूद्धाभिषेक इन्टरप्राइजेस कंपनी को ठेका दिया है। कंपनी के श्री टीकम सिंह एवं डा0 प्रभा बेदी ने रेहड़ी पटरी एवं पथ विक्रेताओं के प्रधानों को किस प्रकार से कार्य किये जा रहे है एवं इससे क्या-2 लाभ है उसके बारे में अपनी प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया। उन्होंने बताया कि कम्पनी के कर्मचारी शहरी पथ विक्रेताओं का निःशुल्क सर्वेक्षण कर रहे है। संयुक्त आयुक्त ने बताया कि रेहड़ी पटरी एवं पथ विक्रेता के लिए पंजीकरण बहुत ही अनिवार्य है एवं सर्वेक्षण उपरान्त उन्हे पहचान पत्र दिये जायेगे। इसलिए उन्होंने रेहड़ी-पटरी व अन्य पथ विक्रेताओं के प्रधानो से अनुरोध किया है कि वे अपने-2 क्षेत्र के रेहड़ी पटरी एवं पथ विक्रेताओं को अपना आधार कार्ड अपने साथ रखने एवं सर्वेक्षण करने वाली कंपनी की कार्यवाही में सहयोग करने के बारे में जागरूक करे। उन्होंने शहरी पथ विक्रेताओं से अपील की है कि आप सभी सर्वेक्षणकर्ता को सर्वेक्षण करने में सहयोग करे एवं अगर आपको सर्वे में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती हैं तो आप नगर निगम के नगर परियोजना अधिकारी द्वारका प्रसाद के मोबाइल नंबर-9467335737 पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। नगर निगम के नगर परियोजना अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण सर्वे में कर्मचारी रेहड़ी पटरी संचालकों का पूरा नाम-पता व कितने साल से रेहड़ी लगा रहे है, एक ही स्थान पर रेहड़ी लगाते हैं या गलियों में घूमते है, प्रतिदिन कितनी आमदनी है, किसी सरकारी योजना का फायदा ले रहे हैं या नहीं, रेहड़ी पटरी वालों के पास आधार कार्ड है इत्यादि संबंधी जानकारी का ब्यौरा इक्टठा कर रहे है। उन्होंने बताया कि ब्यौरा पूर्ण होने पर कंपनी पूर्ण दस्तावेजों सहित फोटो व रेहडी पटरी वालों का अंगूठा मशीन पर लगाकर डाटा अपलोड किया जा रहा है। इस बैंठक में नगर निगम के परियोजना अधिकारी द्वारका प्रसाद, नगर निगम ओल्ड जोन के क्षेत्रीय एवं कराधान अधिकारी अनिल रखेजा, बल्लबगढ़ जोन के क्षेत्रीय एवं कराधान अधिकारी विनोद गुलाटी, रेहड़ी पटरी एवं पथ विक्रेताओ के प्रधान जगराम गौतम, डा0 आर0 एस0 तिवारी, इंटक के प्रधान बेचू गिरी, श्री राम बाबू, आर0 एन0 सिंह, महेन्द्र, श्री सुुभाष एवं अन्य प्रधानो ने भाग लिया एवं उन्होने सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही की प्रशंसा भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here