कालका के पूर्व विधायक पुरूषभान के पुत्र संदीप पुरूषभान ने थामा भाजपा का दामन

0
1335
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 Oct 2019 : सेक्टर-9 स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आज केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा की मौजूदगी में कालका के पूर्व विधायक पुरूषभान के ज्येष्ठ पुत्र संदीप पुरूषभान ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। इस मौके पर चौ. कूष्णपाल गुर्जर ने संदीप पुरूषभान को पार्टी का पांरपरिक पटका पहनाया और उन्हें फूलों का गुलदस्ता व मिठाई खिलाकर उन्हें पार्टी में शामिल करने की घोषणा की। इस मौके पर चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा मुख्यमंत्री विकास पुरूष मनोहरलाल के देश और प्रदेश के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यो का ही नतीजा है जो इतनी बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे है। उन्होनें कहा कि भाजपा की नीतियों और योजनाएं आमजन से लेकर हर वर्ग के लिए है जिससे सबका साथ सबका विकास हो सके। श्री गुर्जर ने कहा कि विपक्ष हताश है और बंटा हुआ है उनके पास कोई मुदद नहीं है, और यह जनता को भी पता चल गया है कि उनका हित सिर्फ भाजपा में सुरक्षित है। उन्होनें कहा कि में संदीप पुरूषभान को बधाई देता हुं और कामना करता हुं की वो अधिक से अधिक युवाओं को जोडक़र भाजपा को मजबूती प्रदान करेगें। इस मौके पर संदीप पुरूषभान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का तहे दिल से धन्यवाद व आभार प्रकट किया। उन्होनें कहा कि यह मेरा सौभगय है कि दशहरा के दिन मेरी भाजपा में ज्वाईनिंग हुई है। उन्होनें कहा कि वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पार्टी की सेवा करेगें और पार्टी के झड़े की आन बान और शान के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर देगें। इस मौके पर निर्वतमान विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा, मूलचन्द शर्मा, नगेन्द्र भड़ाना, टेचकन्द शर्मा, राजेश नागर, नरेन्द्र गुप्ता, सोहनपाल छोकर, राजकुमार वोहरा, कविन्द्र भड़ाना, पलवल से पार्षद पवन भड़ाना, जटौला से दया किशन, चौरासी से अमर पाल नागर व मेहक सिंह नमबरदार, अंनगपुर से रंजीत सिंह, ऋषि, करविनदर व शीषपाल, अनखीर से बिजनदर तंवर व मदन बिधुडी, अतरचटा से राजबीर सिंह और बडौली बैंसला से राहुल सहित कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here