स्वच्छता टास्क फ़ोर्स,जिला फरीदाबाद (DLTF) की बैठक हुई संपन्न

0
286
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद: हरियाणा सेक्टर-15 कार्यालय पर स्वच्छता टास्क फ़ोर्स,जिला फरीदाबाद (DLTF) के सदस्यों की पहली बैठक संपन्न हुई । इस अवसर पर मुख्य रूप से सदस्य सुनील कौशिक,ममता श्रीवास्तव, योगेन्द्र कुमार,देवेन्द्र सिंह,लक्ष्मण तंवर,अमित रावत,संतोष बेनीवाल व विक्रम एडवोकेट उपस्तिथ रहे । इस बैठक में स्वच्छता टास्क फ़ोर्स,जिला फरीदाबाद के सदस्यों ने अपनी पहली बैठक की और इस बैठक में सभी नवनियुक्त सदस्यों ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल,केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पंचायतीराज मंत्री देवेन्द्र बबली,स्थानीय निकाय मंत्री डॉ.कमल गुप्ता, परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा, स्वच्छता टास्क फ़ोर्स हरियाणा केचैयरमेन महिपाल ढांडा, वाईस चेयरमैन सुभाषचंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

इस बैठक में सभी सदस्यों ने जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में स्वच्छता से सम्बंधित विषयों पर चर्चा करते हुए जिले में प्रशासन और सामाजिक संगठनों के सहयोग से फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने व प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्य करने व इस मिशन को गति देने की बात कही । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत समय समय पर लोगों को जागरूक करने व समाज को जोड़कर इस कार्य को ज्यादा से ज्यादा गति देकर फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने की बात की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here