February 22, 2025

सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में हुआ सैनिटाइजिंग टनल का उद्घाटन

0
111
Spread the love

Faridabad News, 01 March 2021 : विद्यालयों के खुलने के आदेश के साथ ही छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में सेनिटाइजि़ंग टनल का इंस्टॉलेशन किया गया। सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन व सीनियर एडवोकेट श्री डी.पी.भड़ाना, मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भड़ाना तथा प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रता सिंह ने शिक्षकगण के साथ विद्यालय के प्रांगण में सेनिटाइजि़ंग टनल का उद्घाटन किया । सी.बी.एस.ई. द्वारा दसवीं व बारहवीं के प्रैक्टिकल व सैद्धानिक विषयों में समस्या- समाधान हेतु आदेश होने के साथ ही विद्यालयों ने कोविड-19 सुरक्षा के इंतज़ाम प्रारम्भ कर दिए थे। सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल ने सभी नियमों का पालन करते हुए स्टाफ व छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जापानी कंपनी ओकाया की सी.एस. यूनिट ने सेनिटाइजि़ंग मशीन/टनल का इंस्टॉलेशन किया।

इस अवसर पर सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सीनियर एडवोकेट डी.पी. भड़ाना ने विद्यालय के छात्रों को स्वास्थ्य व हाइजिन के प्रति सचेत रहने हेतु प्रेरित किया। इसी के साथ सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के मुख्य निदेशक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येंद्र भड़ाना ने बताया कि़ लोकडाउन हटने के साथ आवाजाही बढऩे से कुछ राज्यों में पुन: कोरोना के केस बढऩे लगे है। बेहतर हो कि़ सभी स्टाफ के सदस्य व छात्र-छात्रों द्वारा मास्क,सेनिटाइजऱ का उपयोग करते हुये बार -बार हाथों को भी सेनिटाइज़ किया जाये व अपने खाद्य पदार्थों को साझा न किया जाय। इसी के चलते स्कूल ने अपने प्रांगण में सभी उचित व्यवस्थाएं करते हुए छात्रों व स्टाफ को संक्रमण मुक्त रखने के सफल प्रयास किए गए। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रता सिंह व उपप्रधानाचार्या श्रीमती नंदा शर्मा ने विद्यालय की सभी सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया व छात्रों को पुन: कोरोना केस बढऩे पर सचेत करते हुए बताया कि कोरोना पुन: हमारे जीवन को प्रभावित न कर सके इसलिए हमें पूर्ण सावधानी के साथ सभी नियमों का पालन करना होगा और स्वयं को स्वस्थ रखना होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *