संकल्प क्रिकेट अकादमी ने एमआरवी क्रिकेट अकादमी को 149 रन से हराया  

0
911
Spread the love
Spread the love

गुरुग्राम : पहला ऑल इंडिया स्पोर्ट्स क्यूब जूनियर लीग अंडर – 14 मैच में संकल्प क्रिकेट अकादमी ने एमआरवी क्रिकेट अकादमी को 149 रन से हराया। यह मुकाबला गुरुग्राम एमपीआरसी स्पोर्ट्स पार्क सेक्टर 92 मैदान पर खेला गया I इस मौके पर कोच विनय ने बताया की यह मैच 40 -40 ओवर का था और यह मैच संकल्प क्रिकेट अकादमी और  एमआरवी क्रिकेट अकादमी   के साथ खेला गया। एमआरवी क्रिकेट अकादमी  ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया । संकल्प क्रिकेट अकादमी टीम की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 284 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए चिराग कौशिक ने 124   रन , जतिन ने 66 रन , पार्थ ने 27 रन, सक्षम ने 24 रन बनाए | एमआरवी क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए हर्षिल आर्य ने 3 विकेट , सौरव और सार्थक ने 2 – 2 विकेट ली, परवीन और धारिया  ने 1 – 1 विकेट ली ।  इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  एमआरवी क्रिकेट अकादमी  ने 40  ओवर में 6 विकेट में 135 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए सौरव ने 60 रन , हर्षिल ने 25 रन , धारिया ने 17 रन बनाए । संकल्प क्रिकेट अकादमी  टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए प्रणय शर्मा ने 2 विकेट , सात्विक और राहुल व् सूर्यान्श ने 1 – 1 विकेट ली ।  इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चिराग कौशिक को दिया गया ( संकल्प क्रिकेट अकादमी  )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here