राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16ए खगोलीय रिसर्च के लिए भी संस्कृत जरूरी

0
1544
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद में 23 से 29 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह मनाया गया । इसमें महाविद्यालय के सभी विभागों की छात्राओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। इस सप्ताह के दौरान संस्कृत भाषा के महत्व एवं प्रोत्साहन के लिए श्लोकोच्चारण, निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

सस्कृत सप्ताह के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या डा. भगवती राजपूत ने कहा कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है । इस भाषा से ही अन्य भाषाओं का विकास हुआ है । लेकिन आधुनिक युग में इंगलिश व अन्य भाषाओं का प्रचलन बढने की वजह से संस्कृत भाषा का महत्व कम हुआ है । उन्होंने कहा कि वर्तमान में संस्कृत भाषा को केवल धार्मिक कर्म कांडो से जोड़कर देखा गया है, लेकिन ऐसा नहीं है । संस्कृत भाषा का दायरा इससे कहीं बड़ा है । इस भाषा औषधि निर्माण से लेकर अंतरिक्ष तक पहुंचने में अतुलनीय योगदान है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी इस भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । इसके लिए सरकार द्वारा सोनीपत के मुंदड़ी गांव में संस्कृत विश्वविद्यालय भी खोला जा रहा है । इससे आने वाले समय में सस्कृत भाषा में रिसर्च एवं रोजगार को बढावा मिलेगा । कार्यक्रम की कॉर्डिनेटर एवं संस्कृत विभाग की अध्यक्ष ज्योति ने भी छात्राओं को संस्कृत भाषा के महत्व के बारे में बताया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here