संतोष मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ने ट्रैफिक पुलिस कार्यालय पर आयोजित किया निशुल्क चिकित्सा शिविर

0
1750
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 17 Jan 2019 : संतोष मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल द्वारा आज मथुरा रोड स्थित टै्रफिक पुलिस कार्यालय पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच की गयी। इस शिविर में श्री लोकेन्द्र डीएसपी, देवेन्द्र कुमार एसीपी-1, रविन्द्र कुण्डा एसीपी-2, हेमन्त एसएचओ ट्रैफिक, विकास यादव एमएचसी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर संतोष मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के चेयरमैन डा. संदीप मल्होत्रा ने कहा कि  इस शिविर में हृदय जांच, ईसीजी, शूगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य तरह की जांच पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की गयी है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हमारी रक्षा करते है तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम इनके स्वास्थ्य का ख्याल रखे क्योकि जब तक यह स्वस्थ नहीं होंगे हमारी रक्षा नहीं कर पायेंगे। उन्होंने कहाकि पुलिस और पब्लिक एक दूसरे के पूरक है और हमें एक साथ चलना चाहिए ताकि जहां हम अपराधियों को पहचान कर इनको बता सके और उसे वह तुंरत प्रभाव से अपन जकड में लेकर किसी अपराधिक घटना को रोका जा सके। डा. मल्होत्रा ने बतायाकि इस शिविर में लगभग 40 से अधिक पुलिस अधिकारियोां व कर्मचारियो ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई जिसमें  कुलदीप मौर, संदीप पाण्डे, पदम सिंह, गौरव वधवा, राधिका शर्र्मा, राजेश, दीपक, गुलशन, व जतिन कपूर ने अपनी सेवा दी।
डा. मल्होत्रा ने कहा कि संतोष मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल भारत सरकार की आयुष्मान स्कीम के तहत ईलाज भी कर रहा है। और टे्रफिक पुलिस के कार्यालय पर इस शिविर को लगाने का मुख्य मकसद ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो को प्रदूषण की मार झेलनी पडती है जिससे उन्हें सांस की बीमारी, अस्थमा आदि हो सकता है इसीलिए इस तरह की जांच उनकी समय समय पर करनी चाहिए ताकि वह स्वस्थ रहे।
इस अवसर पर श्री लोकेन्द्र डीएसपी ने कहा कि इस तरह के शिविरो का आयोजन समस्त चौकी, थानो में भी होना चाहिए कि वहां भी हमारे भाई और बहने है जो कि दिन हो याा रात, सर्दी हो या गर्मी, बरसात हो या धूप सभी मौसमों में आप लोगो की सेवा करते है। उन्होंने संतोष अस्पताल के डा. संदीप मल्होत्रा का आभार जताते हुए कहाकि आपने इस शिविर का यहां आयोजित कर हम सभी के लिए एक लाभदायक काम किया है जिसके लिए मै समस्त स्टाफ की तरफ से आपका आभार जताता हूं।
इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार एसीपी-1, रविन्द्र कुण्डा एसीपी-2, हेमन्त एसएचओ टै्रफिक, विकास यादव एमएचसी  ने भी अपने अपने सम्बोधन में कहा कि जनता अगर जागरूक हो जाये तो अवश्य ही अपराधो पर अंकुश लग सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का अपराध हो रहा होता है तो उसकी जानकारी सबसे पहले जनता को होती है और जनता जागरूक होगी तो व तुंरत हमें सूचना दे ताकि हम समय रहते हुए अपराधिकअ गतिविनियों को रोक सके और आपकी सुरक्षा कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here