February 19, 2025

संतोष यादव प्रवासी नेपाली की दुर्घटना की खबर सुन दिल्ली सफदरजंग मदद के लिए पँहुचे

0
663
Spread the love

Faridabad News, 23 Oct 2019 : आम आदमी पार्टी से एन आईटी 86 विधानसभा से चुनाव लड़ रहे संतोष यादव प्रवासी नेपाली परिवार की मदद करने दिल्ली सफदरजंग अस्पताल पँहुचे।जहाँ अन्य प्रत्यासी चुमाव के बाद वोटों का समीकरण बना रहे थे और आराम कर रहे थे वहीं संतोष यादव को सूचना मिली कि बल्लबगढ़ निवासी जो नेपाल का रहने वाला है और उसकी दुर्घटना में पर्वतीया कालोनी में गंभीर चोट आई और परिजन 14 तारीख को अस्पताल ले गए थे और वोटिंग वाले दिन 21 तारीख को इलाज के दौरान सफदरजंग में मौत हो गई थी और शव को डॉक्टर परिजन को देने से मना कर दिया क्योंकि पुलिस को रिपोर्ट नही थी और इधर परिजन पुलिस थाने के चक्कर काट रहे थे लेकिन सभी ने अपना पल्ला झाड़ लिया कि दूसरे थाने का मामला है ,जैसे ही ये खबर प्रवासी नेता संतोष यादव को मिली तो तुरंत पर्वतीया चौकी से कानूनी प्रक्रिया करवाकर सफ़दर जंग अस्पताल पँहुचे और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव दिलाया और प्रवासी नेपाली परिवार को हौसला बढ़ाकर उनके साथ दुख में शामिल रहे।

चुनाव का परिणाम चाहे कुछ भी हो लेकिन संतोष यादव ने जनता का दिल जीत लिया है और गरीबों का मसीहा बनकर उभरे हैं और हर बड़ी लड़ाई मजबूती से बिना किसी डर भय के लड़ते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *