संतोष यादव की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब  

0
1157
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 29 April 2019 : संतोष यादव की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब,पूर्वांचल समाज सहित 36 बिरादरी ने दिया भाजपा लोकसभा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर को समर्थन। भाजपा के राष्ट्रीय इंचार्ज आईटी सेल व सोशल मीडिया ओबीसी मोर्चा व प्रवासी नेता संतोष यादव ने भाजपा लोकसभा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में विशाल जनसभा का आयोजन पर्वतीया कालोनी, 60 फ़ीट रोड, एन आईटी 86 विधानसभा में किया,इस जनसभा में हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ आया और मंच से भिड़ देख लोकसभा प्रत्यासी ने संतोष यादव की तारीफ की और जनसैलाब को समर्थन के लिए धन्यवाद किया।
इस मौके पर भजपा नेता संतोष यादव के नेतृत्व में पूर्वांचल समाज सहित जदयू पार्टी, हिन्दू महासभा, यादव समाज, राठौर समाज, कोली समाज, ब्राह्मण समाज, शक्ति सेवा संगठन, बजरंग दल, हिन्दू वाहिनी, बघेल समाज, राजपूत समाज, ब्यापार मंडल, गुर्जर व जाट समाज, वैश्य समाज सहित 36 बिरादरी ने एकतरफा समर्थन भाजपा के पक्ष में किया। इस मौके पर भाजपा नेता संतोष यादव ने पूर्वांचल समाज सहित 36 बिरादरी के साथ भाजपा लोकसभा प्रत्यासी कृष्णपाल गुर्जर को चांदी का मुकुट, नोटों की माला और पगड़ी बाँध कर जोरदार स्वागत किया ।और मंच से ही तेजतर्रार व दबंग छवि के भाजपा नेता संतोष यादव ने पूर्वाचल समाज के लिए विधान सभा एन आई टी 86 फरीदाबाद से भाजपा की टिकट की दावेदारी ठोक दी और भाजपा लोकसभा प्रत्यासी कृष्णपाल गुर्जर से पूर्वांचल (यूपी बिहार) के लिए फरीदाबाद से ट्रेन चलाने की मांग रखी क्योंकि फरीदाबाद में ही दस लाख से ज्यादा आबादी पूर्वांचल समाज की है और लाखो लोगों को फरीदाबाद से दिल्ली जाकर ट्रैन पकड़ना पड़ता है जिसकी वजह से कई तरह की कठिनाइयों का सामना यूपी बिहार की जनता को करना पड़ता है और भाजपा नेता संतोष यादव ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी एन आईटी विधानसभा 86 से और अन्य विधानसभा की बजाय सबसे ज्यादा वोट भाजपा को दिलाएंगे और हर घर, हर गली, हर मोहल्ले, हर गांव, हर नुक्कड़ पर जाकर पैदल यात्रा व बाइक रैली करके युवा साथियों के साथ भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करेंगे और पहले से भी ज्यादा वोट से कृष्णपाल गुर्जर को लोकसभा जितवाएँगे और केन्द्र में दुबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनवाएंग इस मौके पर जनसैलाब और स्वागत समारोह को देखकर मंन्त्री कृष्णपाल गुर्जर गदगद हो गए और पूरा एक घंटा समय अपना विशाल जनसभा में दिया और संतोष यादव की पीठ थपथपाई और पूर्वांचल समाज सहित 36 बिरादरी का समर्थन के लिए आभार प्रकट किया और जनसभा को संबोधित करते हुए फरीदाबाद भाजपा लोकसभा प्रत्यासी कृष्णपाल गुर्जर ने छाती ठोककर कहा कि इस बार चुनाव देश का है और मुझे देश भक्तो का वोट चाहिए देश के गद्दारो के वोट नही चाहिए आज देश ही नही पूरे विश्व मे नरेंद्र मोदी ने भारत देश का सम्मान बढ़ाया है और जो चीन और पाकिस्तान भारत देश को कांग्रेस राज में आँख दिखाता था और आतंकवादी भेजकर बम ब्लास्ट करवाता था उस पाकिस्तान को देश के प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक करके और वायु सैनिक अभिनंदन को जीवित पाकिस्तान की कैद से बुलवाकर मुँह तोड़ जवाब मोदी सरकार ने दिया है अगर हमारे सैनिक अभिनंदन के साथ थोड़ा सा भी हादसा पाकिस्तानी सैनिक करते तो वो रात कत्ल की रात होती है मोदी सरकार खून का बदला खून से लेते। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि मैं मोदी के नाम पर वोट मांग रहा हूँ तो मैं सीना ठोककर कहता हूँ कि हाँ मैं मोदी के नाम पर वोट मांग रहा हूँ अगर कांग्रेस के नेताओं में दम है तो अपने पप्पू के नाम पर वोट मांग कर दिखाओ।आज देश मे जबसे मोदी सरकार आई है तबसे आज तक देश विकास की राह पर आगे बढ़ा है और मुद्रा लोन, आयुष्मान योजना द्वारा गरीबों का फ्री इलाज, बिना किसी भेदभाव के गरीबों को पक्का मकान, शौचालय, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर बेटियों को सुरक्षित माहौल देना, योग को विश्व पटल पर ले जाना, गंगा जल सफाई अभियान, पूरे देश मे मेट्रो, सड़कों और हाइवे का जाल बिछाना और उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ देश के सैनिकों को हर आधुनिक हथियार से लैस करके देश को सुरक्षित करने का काम मोदी सरकार ने किया है और आने वाली विधानसभा चुनाव के लिए भी कृष्णपाल गुर्जर ने प्रवासी नेता संतोष यादव को अपना आशिर्वाद दिया और यूपी बिहार (पूर्वांचल)के लिए ट्रेन फरीदाबाद से चलाने की मांग को जल्दी पूरा करने का वायदा किया और कहा कि इस बार पूर्वांचल समाज को एक टिकट फरीदाबाद से दिया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता संतोष यादव के विशाल जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के कार्यालय मंन्त्री संजय कुमार, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा प्रमोद पहलवान, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बिनोद कुमार, फरीदाबाद जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा हरेंद्र भड़ाना, महामंत्री मनोज बालियांन, अंकुर यादव, प्रवीन, राजू, राजेश लखेरा, सुनील पांचाल सहित ओबीसी मोर्चा की पूरी टीम मौजूद रही। और भाजपा के राष्ट्रीय टीम से मंडल तक के पदाधिकारी व पन्ना प्रमुख मौजूद थे और इस मौके पर हिन्दुमहासभा के हरियाणा के संयोजक जगविजय, प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश शर्मा, जदयू के राष्ट्रीय युवा सचिव सचिन तंवर ने भी मंच पर आकर अपना समर्थन दिया और मंच का संचालन पूर्वांचली समाजसेवी संजीव कुशवाह ने किया। इस मौके पर आए हुए सभी अतिथि का जोरदार स्वागत संतोष यादव के नेतृत्व में पूर्वांचल के पदाधिकारी भरत मिश्रा, अनिल मिश्रा, विनोद कुमार, दिवाकर, रमेश, उदयप्रकाश तिवारी, एस पी सिंह, जनवेश यादव, ससिकान्त कुशवाह, अनिल कुमार,लल्लन साहनी,प्रमोद यादव,शिव सिंग,सुनील,संतोष जायसवाल, दीपक, वीरबहादुर, रोहित यादव, राणा यादव, दिनेश राम, अनिल शर्मा, आचार्य मनोज पांडे, धर्मेद्र यादव, योगेश, मनोज, सेवक साहनी, शिव कुमार ठाकुर सहित सैकड़ों लोगों ने किया। चुनावी जनसभा की कामयाबी पर भाजपा नेता संतोष यादव ने आये हुए सभी भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी,जिले के पदाधिकारी व अन्य सभी सामाजिक संगठन व मीडिया व छायाकार बंधु व ब्यवस्था को संभालने वाले प्रसाशन का आभार ब्यक्त किया।इस मौके पर फरीदाबाद लोकसभा संयोजक नीरा तोमर, समाजसेवी दुलीचंद अग्रवाल, समाजसेवी जगदीश नेता, नवीन सलमानी, अंगद यादव, रमेश धीमान, राकेश धीमान, संजय कुमार, मनीष, सचिन तंवर, भुवनेश्वर शर्मा, हीरा लाल पंसारी, जगविजय, सुरेश गोयल, हीरा पंसारी, सतीश प्रधान, रविंदर सरपंच, धरमबीर भड़ाना, मिथलेश, रामबीर, गुड्डी बघेल, प्रदीप, रूपसिंह बधेल, प्रमोद राठौर, चंदन कुशवाह, विपिन कुमार, सोनी अरोड़ा, संजय, बिनोद बघेल, पूरण सिंह, अफजल, मोहन तिवारी, बब्बन, संजू, गुंजन, कविता, गढ़वाल समाज, रवि शात्री, संगीता, रीता, सरोज, किरण आदि हजारों की संख्या में एनआईटी 86 विधानसभा के लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here