कांग्रेस छोड़कर जजपा में शामिल हुए सरपंच और कई युवा

0
1437
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 March 2020 : इनसो जिला चेयरमेन एवं जजपा के वरिष्ठ नेता रवि शर्मा, 89 विधानसभा हल्काध्यक्ष कुलदीप तेवतिया के नेतृत्व में आज राजोल्का गांव जिला पलवल का सरपंच रामलाल कुडू,स्वाराज अधाना ऊचां गांव और सेक्टर-3 फरीदाबाद के अनुज शर्मा सहित कई युवा दिगविजय सिंह चौटाला की उपस्थित में जजपा में शामिल हो गए। इस अवसर पर दिगविजय सिंह चौटाला ने पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि जजपा हमेशा अपने कार्यताओं का पूरा मान सम्मान करती है और आशा करती है कि कार्यकर्ता भी पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाएगें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस पार्टी से जोडक़र इसे मजबूती प्रदान करेगें। दिगविजय सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी का सिर्फ एक सिद्वांत है हरियाणा के एक एक व्यक्ति को खुशहाल बनाना और हरियाणा को तरक्की की राह पर ले जाना। इस मौके पर पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकताओं ने एक सुर में कहा कि वे पार्टी की नीतियों और आर्दशवादी सिद्वांतों से प्रभावित होकर इसमें शामिल हो रहे है। उन्होनें कहा कि वे पार्टी के लिए जी जान से मेहनत करेगें और पूरी निष्ठाा और ईमानदारी से काम करेगें। इस अवसर पर रवि शर्मा ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा ताऊ देवीलाल जी के सपनों की पार्टी है जेजेपी। उन्होनें कहा कि जेजेपी ऊसलों पर चलने वाली पार्टी है जोकि अपने कार्यकताओं को साथ लेकर और उनसे विचार विर्मश करके चलती है। रवि शर्मा ने कहा कि जेजेपी में शामिल होने वाले लोगों को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here