प्रतिस्पर्धा के इस युग में ग्राहक को संतुष्ट करना बहुत मायने रखता है : वेणु मड़ेला

0
1609
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 March 2019 : भारत की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा लिमिटेड ने पूरे भारतवर्ष में स्थित अपने अधिकृत शाखाओं में नेशनल मेगा सर्विस कैपेन-एम प्लस 2019 का आयोजन किया। कपंनी की फरीदाबाद शाखा प्राईम आटोमोबाईल्स प्रा.लि.द्वारा भी मेगा सर्विस कैपेन का आयोजन किया। कैप का उदघाटन कंपनी के आरसीसीएम वेणु मंडेला कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर प्राईम आटोमोबाईल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयप्रकाश सिंह, महाप्रंबधक दिवाकर लामा सीनियर एकाऊंट मैनेजर संजीव सक्सेना उपस्थित थे। उदघाटन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वेणु मड़ेला ने बताया कि हमें अपना कार्य पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ करते हुए अपने सभी ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करनी चाहिए। उन्होनें बताया कि प्रतिस्र्पधा के इस युग में ग्राहक को संतुष्ट करना बहुत मायने रखता है क्योकि ग्राहक भगवान होता है। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयप्रकाश सिंह, महाप्रंबधक दिवाकर लामा ने बताया कि आज के समय में उपभोक्ता गुणवत्ता से समझोता नहीं करता इसलिए महिन्द्रा क्वालिटी पर विशेष ध्यान दे रही है तभी तो इसके ग्राहकों की संख्या दिन प्रतिदिन दुगनी होती जा रही है। उन्होनें कहा कि यह मेगा कैम्प 4 मार्च से 12 मार्च तक चलेगा जिसमें सभी महिन्द्रा की पर्सनल गाडिय़ों का 75 पोंइट फ्री चेकअप किया जाएगा और ग्राहकों के लिए स्पेयर पार्टस तथा लेबर चार्ज पर आर्कषक छूट का लाभ भी दिया जाएगा।

इस मौके पर एरिया मैनेजर राहुल कत्याल, सीनियर एकाऊंट मैनेजर संजीव सक्सेना, सीआरएम अनिता सैमूयल, सीआरएम टीम रानी, अनिता, हेमा, बॉबी, शिखा तथा रोहताश राबरी, विजय पाठक, राघव, विवेक, शिखा व सुब्रतो सरिता भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here