February 21, 2025

सतीशचन्द्र मिश्रा के अपमान का बदला उससे भी बड़ा सम्मेलन कर के लिया जाएगा पंचायत में हुआ फैसला

0
452
Spread the love

Faridabad News, 23 Sep 2019 : बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्रा उत्तर प्रदेश में बहन मायावती की कई बार सरकार बनवा चुकें हैं उत्तर प्रदेश में 68 ब्राह्मण विधायक उन्होंने बनवाए और अब उन्हें हरियाणा की जिम्मेदारी मिली है जिस कारण हरियाणा सरकार घबराई हुई है की कहीं यहाँ पर भी इसी तरह के कोई समीकरण न बन जाए इस लिए भाजपा सरकार हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कुछ लोगों की शह पर सतीशचंद्र मिश्रा के कार्यक्रम में कुछ गुंण्डो ने घुसने की कोशिश की और उनके कार्यकर्म को खराब किया ये कहना है पृथला विधानसभा क्षेत्र के बसपा उम्मीदवार सुरेन्द्र वशिष्ट का उन्होंने कहा की बहुजन समाज पार्टी में आस्था रखने वालों की जान माल की रक्षा करना हरियाणा सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन इस मामले में गुप्तचर विभाग या तो फेल हुआ है या फिर जान बुझ कर हरियाणा सरकार ने सतीशचन्द्र मिश्रा के कार्यक्रम में रोहतक की तरह हमला होने दिया इतने बड़े नेता के कार्यक्रम में इस तरह कुछ गुण्डे सरेआम घुस कर गुण्डा गर्दी करें ये बात किसी को हजम नहीं हो रही है सुरेन्द्र वशिष्ट आज अपने गांव बघौला में बड़े मंदिर पर हो रही पंचायत में बोल रहे थे यहाँ बघौला सहित आस – पास के गांव के लोग कल हुई घटना के बाद अपना आक्रोश जाहिर करने के लिए इक्कठे हुए थे। भरी पंचायत में जब सुरेन्द्र वशिष्ट ने कहा की मुझे आप लोग ही मार लो दूसरों से मत पिटवाओ उसके बाद पंचायत में पहुंचे हुए लोगों ने कल हुई घटना की निंदा करते हुए कहा की सुरन्द्र वशिष्ट के जान माल की सरकार को सुरक्षा करनी चाहिए यदि सरकार नहीं करेगी तो मजबुरन ब्राह्मणो के हर गांव के हर घर से एक यूथ उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ रहेगा। पंचायत में आए हुए लोगों ने कहा की सतीशचन्द्र मिश्रा का कार्यक्रम चाहे जिसने भी ख़राब किया हो हम उसका जवाब उससे भी बड़ा सम्मेलन अपने गांव बघौल में कर के दंगे पहली बार हरियाणा में पहुंचे पर सतीशचन्द्र मिश्रा का जो अपमान हुआ है उसकी भरपाई हम उससे भी बड़ा सम्मेलन कर, उन्हें भारी जनसमूह में सम्मानित कर के देंगे। इस मौके पर सुरेन्द्र वशिष्ट ने पत्रकारों को बताया की बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीयध्यक्ष मायावती के आदेश पर अनुशासन हीनता में लिप्त होने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण संजय शर्मा ,रोहताश सरपंच और सतीश चौधरी को बहुजन समाज पार्टी से निष्काषित किया जाता है और उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द की गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *