सतयुग दर्शन विद्यालय ने लहराया भारत का परचम

0
4524
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : भारत के केरल राज्य में अठारह देशों की पॉवर लि3िटंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यह आयोजन एशियन पॉवर लिफ्टिंग फैडरेशन की तरफ़ से आयोजित था। इसमें अठारह देशों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व फरीदाबाद के सुप्रसिद्ध स्कूल सतयुग दर्शन विद्यालय की तीन छात्राओं ने किया। इन छात्राओं में जिया शर्मा (कक्षा नवी) ने 84 किलोग्राम भार-वर्ग में 260 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त करके आगामी ओलोंपिक खेलों में अपना स्थान निश्चित कर लिया। विद्यालय की बारहवीं कक्षा की छात्रा अपर्णा चौहान ने 68 किलोग्राम के भार-वर्ग में काँस्य-पदक जीता। अन्य छात्रा आस्था त्यागी को प्रशस्ति-पत्र प्राप्त हुआ। विद्यालय पहुँचने पर प्रधानाचार्य डॉ. शीर्ष भारद्वाज जी ने तीनों छात्राओं का पारंपरिक ढंग से स्वागत-सममान किया।

प्रधानाचार्य जी ने विजित छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए जीत के इस क्रम को भविष्य में भी जारी रखने का संदेश दिया। विद्यालय परिसर में आए अनेक नगरवासियों का भी डॉ. भारद्वाज ने अभिनंदन किया तथा अन्य छात्रों को भी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने तीनों छात्राओं को केवल अपना विद्यालय ही नहीं अपितु देश का गौरव बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए कहा। प्रधानाचार्य जी ने स्वागत समारोह में उपस्थित अभिभावकों व अन्य अतिथियों को बताया कि सतयुग दर्शन विद्यालय में लड़कियों की सभी प्रकार के खेलों की अत्याधुनिक समुचित व्यवस्था है। विजित छात्राओं ने शहर के पुलिस कमिश्नर डॉ. हनीफ़ कुरैशी से भी मुलाकात की। कुरैशी जी ने छात्राओं की इस उपल4िध पर हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें आशार्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here