सावित्री पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने सैनिक भाइयों के लिए राखियां भेज की लम्बी उम्र की कामना

0
1934
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के चैयरमेन एस एन दुग्गल व प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने किया। इस प्रतियोगिता में पॉलिटेक्निक की करीब 150 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने चंदन की लकड़ी, सुच्चे मोती, रंगीन धागे से सुंदर-सुंदर राखियां बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। राखी प्रतियोगिता में ई.सी.सी.ई. की दीक्षा ,ब्यूटी कल्चर की कंचन , आर्ट एंड क्राफ्ट की रीतिमा व शुभांगी,फैशन डिजाइनिंग की श्वेता ,ड्रेस डिजाइनिंग की दीपिका,आई टी की डिम्पल ने बेहतर प्रदर्शन किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता हमारे रीति रिवाज, त्यौहार और संस्कृति को समाज में जिंदा रखती है जिनकी बदौलत हम विभिन्न तरह के त्यौहार मनाते है। उन्होंने कहाकि प्राचीन काल से चले आ रहे त्यौहार ना केवल हमारे जीवन का प्रमुख हिस्सा है बल्कि आधुनिक युग में हमारे रिश्ते नातो में एक संजीवनी की तरह मजबूत कार्य करते है। इसी सोच के चलते भाई-बहन के इस पवित्र बंधन को राखी मेकिंग प्रतियोगिता के द्वारा छात्राओं ने सुन्दर राखी बनाकर दर्शाया है। उन्होंने कहाकि छात्राओं द्वारा बनाई गई इन राखियों को सरहद पर तैनात हमारे सैनिक भाइयों को भेजा जाएगा जोकि चौबीसो घण्टे खड़े रह कर हमारे देश की रक्षा करते है। हम उन्हें यह राखियां भेजकर यह एहसास कराना चाहते है कि वह सरहद पर रहकर बहनों के प्रति प्यार की कमी महसूस न करें। इस प्रेम बंधन के माध्यम से बहने सरहद पर तैनात भाइयों की लम्बी उम्र के लिए कामना करती है। इस मौके पर पॉलिटेक्निक की अध्यापिका मीना ठाकुर ,रितु पूरी ,नीलम गुप्ता ,विनीता पालीवाल , दिव्या , मंजू कोहली ,नीता गोसाई ,रीटा शर्मा मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here