सावित्री पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने मनाया शिक्षक दिवस

0
1447
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनआईटी नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन में आज शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चैयरमेन एस. एन. दुग्गल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की । इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया और छात्राओं और टीचर ने संसथान के चैयरमेन एस एन दुग्गल के साथ केक काट कर टीचर डे मनाया। उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर श्री दुग्गल ने कहाकि उन्होंने काफी समय तक शिक्षक के रूप में ज्ञान बांटा है। भारत ही नहीं पूरी दुनियां में शिक्षकों को समाज में उच्च दर्जा प्राप्त है। शिक्षक ही है जो किसी भी देश के भविष्य का निर्माता है। इतिहास गवाह है हमेशा गुणवान शिक्षकों ने देश को ऐसे शिष्य दिए हैं, जिन्होने अपने ज्ञान के बल पर न सिर्फ समाज का भला किया और उनकी किस्मत बदल दी।

शिक्षा सभ्य जीवन में जीने के लिए पहला गुण है। कहा भी जाता है अशिक्षित व्यक्ति पशु के समान है। हर मनुष्य के जीवन में पहला शिक्षक उसकी मां होती है, मगर अनेक शिशु ऐसे भी होते हैं जो जन्म लेते ही अपने पहले शिक्षक को खो देते हैं। उनको बेशक उनकी पहली शिक्षक नहीं मिल पाती मगर एक अच्छा शिक्षक उनके जीवन को उदाहरण बना देता है। अच्छा शिक्षक वही जो ज्ञान बांटे। भारत में शिक्षकों को याद करने और उनको सम्मान देने के लिए 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर ई.सी.सी.ई विभाग की चेतना, दिव्या, अनुराधा, रीना, सोनल, ज्योति, रुपाली, निशा, जोया, कंचन, अंजलि, डॉली, रितिका, अनुराधा चौधरी, आर्ट एंड क्राफ्ट की शुभांगी, शेफाली, नम्रता, हनिशा फेशन डिजाइनिंग की प्रियंका रावत, मेघा, श्वेता, मारिया बुटीक की तमना, सविता ड्रेस डिजाइनिंग की शिवानी आई टी विभाग की डिम्पल ने सभी ने अपने अपने विभाग की टीचर्स को शिक्षक दिवस पर फूल देकर आशीर्वाद प्राप्त किया और अच्छी शिक्षा देने पर आभार जताया। इस मौके पर संस्थान की टीचर रीटा शर्मा, नीता गोसाई, रितु पूरी, नीलम गुप्ता, मंजू कोहली, मीना ठाकुर, विनीता, दिव्या मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here