Faridabad News, 09 Feb 2021 : उपायुक्त यशपाल ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों को एसबी-89 स्कीम के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर बैटरी चालित स्प्रै पंप दिए जाएंगे। यह बैटरी चालित स्प्रै पंप पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि विभाग द्वारा अनुसूचित जाति की स्कीम एसबी-89 के तहत फरीदाबाद जिला में बैटरी चालिक स्प्रै पंप पर अनुदान (कीमत का प्रतिशत प्रतिशत अथवा 2500 रुपये जो भी कम हो) के लिए ऑफलाईन आवेदन भी आमंत्रित किए जा रहे हैं। लाभार्थियों का चयन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ही किया जाएगा। इस स्कीम के लाभपात्र वही किसान होंगे जिसके पास जिला फरीदाबाद का स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र होगा और इच्छुक आवेदक ने पिछले चार वर्षों में उक्त कृषि यंत्र पर अनुदान भी न लिया हो।