स्कूल प्रबंधक नहीं कर रहे हैं ली गई फ़ालतू फीस को एडजेस्ट

0
1470
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 June 2020 : शिक्षा विभाग के मासिक आधार पर सिर्फ बिना बढ़ाई गई ट्यूशन फीस लेने के आदेशों पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा रोक न लगाने के बावजूद मॉडर्न डीपीएस सहित कई स्कूलों ने अपने अभिभावकों से अप्रैल मई-जून की बढ़ी हुई फीस वसूल ली है। अभिभावक अब इस ली गई बढ़ी हुई फीस को जून-जुलाई की फीस में एडजस्ट कराना चाहते हैं लेकिन स्कूल प्रबंधक ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया है। हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने इस विषय पर 20 जून को चेयरमैन एफएफआरसी फरीदाबाद सहित हिसार ,रोहतक करनाल ,अंबाला, गुरुग्राम मंडल के चेयरमैन एफएफआरसी को पत्र लिखकर इस विषय पर उचित कार्रवाई करने की मांग की थी जिस पर अंबाला मंडल की आयुक्त कम चेयरमैन एफएफआरसी दीप्ति उमाशंकर ने ली गई फालतू फीस को एडजस्ट करने के आदेश जारी कर दिए हैं लेकिन फरीदाबाद एफएफआरसी ने अभी तक इस विषय पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की है जिसके चलते ही स्कूल प्रबंधकों के हौसले बुलंद हैं। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने अभिभावकों से कहा है कि जिन्होंने अप्रैल-मई की बढ़ी हुई फीस जमा करा दी है उसे जून की फीस में और जिन्होंने जून की भी बड़ी हुई फीस जमा करा दी है उसे जुलाई की फीस में एडजस्ट कराएं जो स्कूल प्रबंधक ऐसा ना करें उसकी शिकायत तुरंत चेयरमैन एफएफआरसी फरीदाबाद से करें और उसकी एक प्रति मंच को भी उपलब्ध कराएं। मंच ने चेयरमैन एफएफआरसी फरीदाबाद संजय जून से भी आग्रह किया है कि वे इस विषय पर शीघ्र ही आदेश जारी कराएं और फालतू फीस को जून-जुलाई की फीस में एडजस्ट करवाएं और आगे से मासिक आधार पर ही बिना बढ़ी ट्यूशन फीस लेने के लिए भी निर्देश जारी करें।मंच के जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार जोशी व जिला सचिव डॉ मनोज शर्मा ने बताया है कि ग्रैंड कोलंबस के संचालक ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद बढ़ी हुई फीस को तो वापस ले लिया है पर अभिभावकों को अप्रैल मई-जून की बढ़ी हुई फीस 30 जून तक जमा कराने के लिए नोटिस भी निकाला है ऐसा ना होने पर कार्रवाई करने की धमकी दी है । अभिभावकों द्वारा बढ़ी हुई फीस को जून की फीस में एडजस्ट करने के अनुरोध पर इस स्कूल के प्रबंधक ने ली गई बढ़ी हुई फीस को अक्टूबर-नवंबर दिसंबर की फीस में एडजस्ट करने के लिए कहा है। मंच ने इस स्कूल के नोटिस को चेयरमैन एफएफआरसी को भेजकर स्कूल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है । मंच ने अभिभावकों से भी कहा है कि

वे आगे से भी मासिक आधार पर ही बिना बढ़ी ट्यूशन फीस जमा कराएं और स्कूल प्रबंधकों द्वारा जून और जुलाई की फीस में बढ़ी हुई फीस को एडजेस्ट न करने पर चेयरमैन एफएफआरसी से लिखत शिकायत करें और मंच के हेल्पलाइन नंबर 9810499060 पर भी संपर्क करें मंच उनकी पूरी मदद करेगा और फीस को एडजेस्ट करवाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here