इस्कॉन मंदिर में स्कूली छात्रों ने की जन्माष्टमी पर्व की तैयारी

0
1640
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर 37 इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रहेगी विश्व में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए प्रसिद्ध इस्कॉन संस्था ने इसे मनोरम और मनमोहक बनाने के लिए इस बार कई नए कार्यक्रम लेकर आए हैं। इसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। सभी तैयारियों को रविवार को मूर्त रुप दिया गया। मंदिर के अध्यक्ष गोपेश्वर प्रभु और उपाध्यक्ष परमात्मा दास ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आने की उम्मीद है। पार्किंग से लेकर दर्शन तक की सभी व्यवस्थाएं की गई है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। 501 कलश से भगवान का अभिषेक होगा। 1100 विभिन्न व्यंजनों से भगवान को भोग लगाया जाएगा। इस मौके पर स्कूली छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे ।नशा और अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर शहर के गणमान्य हैं सहित सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here