February 22, 2025

हरियाणा में 9वी से 12वी तक के स्कूल भी होंगे बन्द

0
Schools_during_COVID19_16
Spread the love

Faridabad News, 16 April 2021 : प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते पहले पहली से आठवीं तक के बच्चों के स्कूल बंद थे। अब हरियाणा में नौंवी से बारहवीं की क्लास के स्कूलों को भी बन्द किया जा रहा है। अगले दो दिन में सभी स्कूल बंद कर दिए जाएंगे। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी। बताया जा रहा है कि सोमवार से नौंवी से बारहवीं तक के स्कूल भी 30 अप्रैल तक बन्द कर दिए गए है। इससे पहले पहली से आठवीं क्लास के छात्रों के लिए 30 अप्रैल तक स्कूल बंद किए गए है।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। क्योंकि हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए ये निर्णय लिया गया है। आगे जो भी परिस्थिति होगी उसके अनुसार आगे निर्णय लेंगे।

सभी से यही अपील है कि कोरोना से बचने के जो भी नियम है उनका पालन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जो स्कूल खोलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *