February 22, 2025

छठी से आठवीं कक्षा के स्कूल 23 जुलाई से खुलेंगे : जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी

0
102
Spread the love

Faridabad News, 18 July 2021 : जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि जिला में कोविड-19 के संक्रमण की दूसरी लहर के चलते लगभग 4 महीने बाद गत शुक्रवार 16 जुलाई से स्कूल खोले गए है। उन्होंने बताया कि स्कूलो के खुलने का समय सुबह 9 बजे का है। विद्यार्थियों की हाजरी सरकार द्वारा जारी हिदायतो के अनुसार बच्चो की हाज़री का गूगल फार्म पर भर कर जिला के सभी स्कुलो के साथ सांझा की गई।

इस कार्य में स्कूलों में लगे बीआईओ और एबीआरसी की मदद से आँकड़े भिजवाए गए। सभी सीआरसी हैड द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि वे अपने अधीन आने वाले सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के छात्रों की हाजरी की रिपोर्ट कंपाइल कर एक्सल सीट पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को 12.00 बजे तक भिजवाए गए तथा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वार इसे कंपाइल करके 1.00 बजे तक जिला कर्यालय को मेल किया गया और ग्रुप में भी भेजें गए। उन्होंने बताया कि इसके स्कूलों को 4 भागों में बांटा गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक कक्षा को अलग कलर के रिबन कलर दिए गए हैं। तापमान व हाजरी अवसर एप पर दर्ज की गई है। विद्यार्थियों व शिक्षकों से इन नियमों का पालन करवाई गई है।

उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी ऑनलाइन स्टडी करना चाहते हैं, उनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए स्कूल का समय 9 से 12 बजे तक और शिक्षकों के लिए साढ़े 8 से साढ़े 12 बजे तक का समय रखा गया है। सभी विद्यार्थियों का तापमान व हाजरी रोजाना अवसर एप पर अपलोड की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतो के अनुसार स्कूल के सभी शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को टीकाकरण हो चुका होना जरूरी है। कक्षा में एक डेस्क पर एक ही विद्यार्थी को बैठाया गया।

सभी स्कूलों में किया सेफ्टी कमेटी का गठन कर दिया गया है। स्कूलों में कोविड-19 संबंधी नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए सेफ्टी कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें एसएमसी प्रधान, स्कूल मुखिया, पीटीआई, डीपी, दो शिक्षक, कंप्यूटर टीचर व क्लर्क शामिल हैं। स्कूल के भवन में कोविड नियमों की पालना करना और करवाना यह कमेटी सुनिश्चित की गई तथा उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी बलबीर कौर ने बताया कि करीब 4 महीने बाद गत शुक्रवार से 9वी से 12वी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलें हैं। जबकि छठी से आठवीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए आगामी 23 जुलाई से खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न आए इसके लिए सभी स्कूलों में मुखियाओं को सरकार द्वारा जारी हिदायतो के अनुसार जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रखी गई है। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर खत्म होने के बाद शुक्रवार से 4 महीने के बाद बच्चों के लिए स्कूल खुलें हैं। पहले चरण में 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए ही स्कूल खोले गए हैं तथा रोजाना 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही स्कूल में बुलाया गया है। जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है।उन स्कूलों ने चारों कक्षाओं को अलग-अलग कलर के रिबन देने का निर्णय लिया है तथा स्कूलों को चार भागों में बांटा गया है ताकि एक कक्षा के विद्यार्थी दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों से ना मिल सकें। इसके अलावा स्कूल के मुख्य गेट पर थर्मल स्कैनिंग व हैंड सेनिटाइज करने के बाद ही विद्यार्थियों व शिक्षकों की एंट्री सुनिश्चित की गई । इतना ही नहीं सभी स्कूलों में आने व जाने के गेट भी अलग -अलग बनाए गए। जिन कक्षाओं में बच्चों की संख्या 20 से कम उन स्कूलों में सभी बच्चों को बुलाया गया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी बलबीर कौर ने बताया कि शिक्षा विभाग ने 50 फीसदी बच्चों को रोल नंबर के हिसाब से बुलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत यदि एक कक्षा में 50 विद्यार्थी हैं तो उनमें 1 से 25 रोल नंबर के विद्यार्थी शुक्रवार को स्कूल आए है तथा 26 से 50 रोल नंबर तक के विद्यार्थी शनिवार को स्कूल में आए। इसी प्रकार एक-एक दिन का यह शेड्यूल जारी रखा जाएगा। इसके अलावा जिन स्कूलों की कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या 20 से कम है। उन स्कूलों के सभी बच्चों को स्कूल में बुलाया गया है।

उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ खण्ड में कुल 265 स्कूल हैं। इनमें से 37 राजकीय और 112.प्राईवेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं, इसी प्रकार 13 सरकारी व 102 प्राईवेट हाई स्कूल हैं। जबकि एक नवोदय विद्यालय है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *