Faridabad News, 30 Nov 2019 : आज सूर्या विहार, सेक्टर 91 स्थित दीक्षा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विज्ञान और कला-कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अध्यापकों की सहायता से जल व पर्यावरण संरक्षण, चंद्रयान-2, बायो गैस, सोलर बिजली सिस्टम आदि पर बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें ऊर्जा के विकल्पीय स्रोतों की जानकारी दी गई।
इस मौके पर कक्षा 11 के छात्र हसनैन व विवेक ने न्यूक्लियर पावर रिडर का मॉडल प्रस्तुत किया। कक्षा 10 के छात्रों शिवम, अल्बर्ट व आशीष ने सोलर पैनल तथा कक्षा 5 के छात्र हर्षित ने पवन ऊर्जा का मॉडल बनाया। कक्षा 6 के छात्र अभिषेक ने जेसीबी का मॉडल बनाया। कक्षा के 11 के छात्रों अमन व विवेक ने सिक्योरिटी सिस्टम का मॉडल बनाया। कक्षा 8 के छात्रों ने वॉटर आलर्म का मॉडल बनाया जिससे पानी की बचत होगी व पर्यावरण का संरक्षण होगा।
इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में पधारे ओमप्रकाश रक्षवाल व गीता रक्षवाल ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल में पधारे विद्यार्थियों के अभिभावकों ने इन मॉडलों को देखकर उनकी खूब प्रशंसा की। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षित परिवार का भी संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता शर्मा ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही उन्होंने अध्यापिकाओं और अभिभावकों के मार्गदर्शन की सराहना की।