Faridabad News, 25 feb 2019 : केएल मेहता दयानंद महाविद्यालय फरीदाबाद में विज्ञान दिवस समारोह संपन्न हुआ इस दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना मौला द्वारा मुख्य अतिथि डॉ आनंद मेहता का स्वागत किया गया इस दिन विज्ञानिक गतिविधियों से संबंधित प्रतियोगिताएं जैसे कि मॉडल मेकिंग पोस्टर मेकिंग कोलाज मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इन प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:-
प्रतियोगिता में केएल मेहता कॉलेज की तन्वी मानसी और भावना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में एस डी कॉलेज पलवल की प्रियंका प्रथम स्थान पर रही।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में केएल मेहता दयानंद कॉलेज की वंदना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार से मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में दयानंद कॉलेज की भव्य (bhavya) एवं शोभा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
केएल मेहता मेमोरियल साइंस कॉपी डीएवी कॉलेज में प्राप्त की महाविद्यालय द्वारा आयोजित समारोह के प्रति छात्र-छात्राओं का उत्साह प्रशंसनीय रहा।
श्री आनंद मेहता (एमडीएस के अध्यक्ष) एवं श्री मती शुभ मेहता ( डायरेक्टर self finance) ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना प्रेरित करना तथा विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है।