February 21, 2025

ए पी स्कूल द्वारा आयोजित साइंस एग्जिबिशन 2019 का आयोजन

0
21563
Spread the love

Faridabad News, 25 Aug 2019 : एनआईटी 86 के विधायक नगेंद्र भड़ाना ने आज डबुआ कॉलोनी स्थित ए पी स्कूल द्वारा आयोजित साइंस एग्जीबिशन 2019 में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की| स्कूल के चेयरमैन नरेश अग्रवाल द्वारा विधायक नगेंद्र भड़ाना जी का बुके देकर व शॉल उड़ाकर विधायक नगेंद्र भड़ाना जी का स्वागत व सम्मान किया|

आपको बता दें की विधायक नगेंद्र भड़ाना द्वारा बच्चों द्वारा जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया व उनके प्रदर्शन को देखते हुए बच्चों की जमकर तारीफ की और कहा आप हमारे देश के भविष्य हो | आप मैं से ही कोई बच्चा साइंटिस्ट, डॉक्टर, इंजीनियर, नेता व अन्य अलग-अलग क्षेत्र में जाकर देश का नाम रोशन करोगे| इस प्रदर्शनी को देखकर विधायक जी ने कहा आने वाले दिनों में मुझे लगता है हमारे फरीदाबाद से भी आप जैसे बच्चे साइंस के क्षेत्र में जाकर वैज्ञानिक बन सकते हैं, जिस प्रकार हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो नारा दिया जय जवान जय किसान और जय विज्ञान का नया नारा देकर न्यू इंडिया का जो सपना देखा है आप उस सपने का भविष्य हो | विधायक नगेंद्र भड़ाना जी द्वारा बच्चों को यह भी बताया गया भारत द्वारा भेजे गए चंद्रयान 2 भारत की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है| पूरे विश्व की नजर भारत व भारत के वैज्ञानिकों पर है तथा पूरा विश्व हैरान है भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा इतना कम बजट में भी चंद्रयान -2 को सफलतापूर्वक चंद्रमा की कक्षा में स्थापित कर दिया गया|

अंत में विधायक नगेंद्र भड़ाना ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों व स्कूल प्रबंधक नरेश अग्रवाल जी की सराहना की उन्होंने इस तरीके के प्रदर्शनी को लगाकर बच्चों में जल संरक्षण पर्यावरण व विज्ञान की तरफ ध्यान केंद्रित किया है

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक नगेंद्र भडाना जी के साथ पूर्व पार्षद गजेंद्र, मुकेश त्यागी सुंदर मावी अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे|

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *